नई दिल्ली:
Jammu Kashir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. सुरक्षा बलों ने यहां सर्च ऑपरेशन के दौरान सात आईईडी और एक वायरलेस सेट बरामद किया है. ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादी घाटी में किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की तैयारी के लिए इस आईईडी और वायरलेस सेट का इस्तेमाल करने वाले थे. जानकारी के मुताबिक, रविवार को सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षा बल ने पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके के दारा सांगला में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे तभी उन्हें वहां 7 आईईडी और एक वायरलेस सेट मिला.
J&K | 7 IEDs and a wireless set recovered during search operation by joint security forces at Dara Sangla, in Surankote area of Poonch district in Jammu region. Details awaited. pic.twitter.com/wYVUiQiTty
— ANI (@ANI) March 10, 2024