अधिकारियों के अनुसार बुधवार को डूंगी-ब्राह्मणा गांव में स्कूल से लौटते समय तस्वीर कौसर (10) और साइमा कौसर (15) को किसी अज्ञात पदार्थ से खेलने के दौरान हाथ में चोट लग गई।
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक गांव में कम तीव्रता का विस्फोट होने से दो लड़कियां घायल हो गईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके से 25 डिटोनेटर बरामद किए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार बुधवार को डूंगी-ब्राह्मणा गांव में स्कूल से लौटते समय तस्वीर कौसर (10) और साइमा कौसर (15) को किसी अज्ञात पदार्थ से खेलने के दौरान हाथ में चोट लग गई।
उन्होंने लड़कियों की अंगुलियां बुरी तरह जख्मी होने का जिक्र करते हुए कहा कि शुरुआत में माना जा रहा था कि लड़कियां पटाखे के हाथ में फटने की वजह से जख्मी हुई हैं, लेकिन बाद में कम तीव्रता के विस्फोट होने का पता चला। घटना के बाद पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने गांव में संयुक्त तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया जिसमें दो दर्जन से अधिक डिटोनेटर बरामद हुए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़