Jaisalmer News: महंत प्रतापपुरी महाराज की जीत पर समर्थक ने की दंडवत यात्रा, पहुंचा भादरिया शक्तिपीठ

Pokhran, Jaisalmer News: जैसलमेर जिले के बडोड़ागांव निवासी नरेंद्र सिंह 70 किलोमीटर कि दंडवत यात्रा कर मंगलवार शाम को शक्तिपीठ भादरिया राय माता मंदिर पहुंचा है. नरेंद्र सिंह द्वारा पोकरण विधानसभा चुनाव में महंत प्रतापपुरी की जीत के लिए मांगी गई मन्नत को पूरी हो जाने के बाद उन्होंने गत 26 फरवरी को दंडवत यात्रा शुरु की थी.

मंगलवार को दंडवत यात्रा कर शक्तिपीठ भादरिया राय माता मन्दिर पहुंचकर भादरिया माता मंदिर व भादरिया महाराज के दर्शन किए तथा देश में अमन-चैन, सुख-समृद्धि की कामना की.

दंडवत यात्रा कर शक्तिपीठ भादरिया गांव पहुंचे नरेंद्रसिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भादरिया राय माता मंदिर के मन्नत मांगी थी कि अगर पोकरण विधानसभा क्षेत्र से महंत प्रतापपुरी महाराज की जीत होती हैं तो वे शक्तिपीठ भादरिया राय माता मंदिर तक दंडवत यात्रा करेंगे. विधानसभा चुनाव में महंत प्रतापपुरी महाराज कि प्रचंड बहुमत से जीत हो जाने के बाद उनकी मन्नत पूरी हो गई.जिस पर उन्होंने अपने गांव से 75 किलोमीटर दूर भादरिया राय माता मंदिर दंडवत यात्रा कर दर्शन किए हैं. इस यात्रा में नेमदास, लुंबाराम, भंवराराम साथ में रहे.

पढे़ं जैसलमेर की एक और खबर
Jaisalmer News:54 करोड़ से होगा जैसलमेर रेलवे स्टेशन का विकास,PM मोदी ने किया शिलान्यास

जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर करीब 54 करोड़ की लागत से विकास के कई काम होंगे.आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से वर्चुअल शिलान्यास किया.

इस दौरान जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक महंत प्रतापपूरी, मुख्य सचिव सुधांशु पंत समेत रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 54 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया.इस पैसे से जैसलमेर के रेलवे स्टेशन पर वॉशिंग लाइन, कोच मेंटेनेंस डिपो, पिट लाइन आदि के काम होंगे. 

गौरतलब है कि जैसलमेर के रेलवे स्टेशन का फिलहाल पुर्ननिर्माण हो रहा है. इसी बीच केंद्र सरकार द्वारा जैसलमेर को सौगात देते हुए यहां वाशिंग लाइन व पिट लाइन की भी स्वीकृति दे दी गई है. 

जिसका मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से वर्चुअल रूप से शिलान्यास किया.इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में रेलवे के करीब 85 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *