Jaisalmer: स्वर्णनगरी में कल से फिर होगा हवाई सेवाओं का आगाज, दिल्ली- जैसलमेर के बीच उड़ेगी पहली फ्लाइट

हाइलाइट्स

जैसलमेर एयरपोर्ट अपडेट
12 अक्टूबर से होगा हवाई सेवाओं का आगाज
जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाय में इजाफा होने के आसार

सांवलदान रतनू. 

जैसलमेर. स्वर्णनगरी जैसलमेर में 12 अक्टूबर से फिर से हवाई सेवाओं का आगाज होने जा रहा है. गुरुवार को इस सीजन की पहली फ्लाइट जैसलमेर पहुंचेगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से लगभग सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. 12 अक्टूबर को इंडिगो एयरलाइंस की पहली फ्लाइट दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 1 बजे जैसलमेर में पहुंचेगी करेगी और यह फ्लाइट दोपहर 1:40 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी.

सिविल एयरपोर्ट के निदेशक प्रमोद मीणा ने बताया कि फिलहाल 12 अक्टूबर से इंडिगो द्वारा सिर्फ दिल्ली के लिए ही हवाई सेवाएं शुरू की जा रही हैं. इसके बाद 29 अक्टूबर से इंडिगो की जयपुर, मुंबई व अहमदाबाद के लिए भी हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी. वहीं 29 अक्टूबर से अलाइंस एयर की दिल्ली और स्पाइसजेट की भी हवाई सेवाएं शुरू होने की संभावना है. हालांकि स्पाइसजेट द्वारा अभी तक किसी प्रकार का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है लेकिन हर साल की तरह स्पाइसजेट द्वारा 30 अक्टूबर से विंटर सीजन की हवाई सेवाओं का आगाज किया जा सकता है.

शुरुआत में बेस प्राइज के आधार पर किराया लेंगी कंपनियां
इंडिगो एयरलाइंस द्वारा फिलहाल बेस प्राइज के आधार पर हवाई सेवाएं शुरू की गई हैं. गुरुवार से शुरू हो रही दिल्ली- जैसलमेर इंडिगो फ्लाइट का किराया 4999 रुपये रखा गया है. हालांकि आगामी दिनों में पर्यटन का सीजन शुरू होने के बाद किराये में बढ़ोतरी की जा सकती है. 12 अक्टूबर को इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से सुबह 11:30 बजे उड़ान भरकर 1 बजे पहुंचेगी और 1:40 बजे वापस रवाना होकर 3 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसके बाद 29 अक्टूबर से जैसलमेर से दिल्ली के साथ- साथ जयपुर, मुंबई व अहमदाबाद के लिए हवाई सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी.

पर्यटन से जुड़े बिजनेस में हो सकता है इजाफा
जैसलमेर के पर्यटन व्यवसायी अखिल भाटिया ने बताया कि जैसलमेर में इस नवरात्र और दीपावली से पहले फ्लाइट शुरू हो जाने से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों में काफी खुशी का माहौल है. सबको यह उम्मीद है कि इस बार जल्दी फ्लाइट शुरू होने से सैलानियों की संख्या में इजाफा होगा और बिजनेस भी बढ़िया आएगा. फिलहाल हवाई सेवाओं को लेकर एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई गई हैं.

Tags: Airlines, Indigo Airlines, Jaisalmer news, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *