Jaisalmer: तन सिंह जन्म शताब्दी की देशभर में धूम, राजस्थान से चलेंगी 16 स्पेशल ट्रेनें

Tan Singh birth centenary: श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य श्री तन सिंह जी जन्म शताब्दी समारोह  में नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम  में 28 जनवरी 2024 को दोपहर 12.15 बजे भव्य रूप से आयोजित होने जा रहा है.

इस अवसर पर श्री क्षत्रिय युवक संघ के संभाग प्रमुख तारेंद्र सिंह झिनझिंनयाली ने बताया कि, यह कार्यक्रम भारतीय ग्राम्य आलोकयन ट्रस्ट के जरिए आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में संपूर्ण भारत से लाखों लोग तन सिंह का जन्म महोत्सव मनाने के लिए आएंगे. 

राजस्थान से 16 स्पेशल ट्रेन, रूटींन ट्रेन, बस और निजी वाहन आदि से जा रहे हैं. जैसलमेर से दो स्पेशल ट्रेन, रूटिंग ट्रेन, एरोप्लेन व निजी वाहन से लगभग 5000 लोग इस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए दिल्ली रवाना हो रहे हैं.

क्षत्रिय युवक संघ के जन्मशताब्दी समारोह के लिए स्पेशल ट्रेन जैसलमेर रेलवे स्टेशन से 12:15 बजे रवाना हुई जैसलमेर के महारावल चैतन्य राज सिंह ने इस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमे जिले के आम नागरिकों सहित राजपूत समाज के कई जनप्रतिनिधि भी शामिल थे, समारोह में भाग लेने के लिए जिले से महिला शक्ति के साथ सैंकड़ों की संख्या में बालिकाएं व बुजुर्ग लोग भी शामिल हैl

ये भी पढ़ें

Padma Shri Award 2024: राजस्थान के इन गौरवशाली लोगों को मिलेगा पद्मश्री,जानिए क्या किया काम?

Rajasthan- भजनलाल सरकार ने फिर किया प्रशासनिक फेरबदल, 9 IPS अधिकारियों के किए तबादले, देखें सूची

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *