Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार को डेल्फिक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान की ओर से जयपुर के जवाहर कला केंद्र में तीन दिवसीय शरद रंग की शुरूआत हो गई है. कार्यक्रम के शुरुआत में शुक्रवार को प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने तीन दिवसीय शरद रंग कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. इस मौके पर डेल्फिक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान की अध्यक्ष श्रेया गुहा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
रंगायन कार्यक्रम की प्रसतुति
उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला की सहभागिता और जवाहर कला केंद्र के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के पहले दिन कृष्णायन सभागार में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर शिरीष कर्राले ने फोटोग्राफी की कार्यशाला ली .कार्यशाला में फोटोग्राफी के विभिन्न आयामों पर चर्चा कर प्रैक्टिकल सेशन भी आयोजित किए गए, जिसमें फोटोग्राफी की कौशल को बढ़ावा देने को लेकर कई प्रकार के टिप्स सेयर किए गए.
इस दौरान प्रसिद्ध फोटोग्राफर और भारतीय वन सेवा के अधिकारी अरिजीत बनर्जी और डेल्फिक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान के सचिव जितेंद्र सोनी भी मौजूद रहे . साथ ही कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध कलाकार हर दिन आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते रहेगें.
श्रेया गुहा,अध्यक्ष,डेल्फिक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान ने बताया की, कार्यक्रम के दूसरे दिन 14 अक्टूबर शनिवार को जवाहर कला केंद्र के रंगायन में दिल्ली के प्रसिद्ध नृत्य गुरु और कोरियोग्राफर संतोष नायर की नृत्य नाटिका मिस्टिकल फॉरेस्ट का मंचन किया जाएगा.
वहीं तीसरे दिन 15 अक्टूबर रविवार को रंगायन में प्रसिद्ध नृत्यांगना मनीषा गुलियानी की कथक प्रस्तुति और झारखंड के प्रसिद्ध बांसुरी वादक चेतन जोशी द्वारा बांसुरी वादन की प्रस्तुति किया जाएगा,जो की कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगा देगा.