Jaipur: JDA और बिजली विभाग की लापरवाही शिक्षक को पड़ी महंगी, बिजली का पोल गिरने से हुई मौत

Jaipur: राजस्थान की  राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में JDA और विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक शिक्षक को अपनी जान गंवानी पड़ी. दरअसल जयपुर के वैशाली नगर इलाके के राजेंद्र नगर सुपरमार्ट के पास JDA का काम चल रहा था. जिसके चलते बिजली के पोल महज मिट्टी में गाड कर खड़े किए हुए थे.

बता दें की शिक्षक विवेक कुमार शर्मा सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी जांचने की ड्यूटी लगी हुई थी और ड्यूटी पर वह घर से राजेंद्र नगर में स्तिथ सेंट जेवियर्स स्कूल जा रहे थे. बाइक पर सवार विवेक कुमार शर्मा जैसे ही राजेंद्र नगर सुपरमार्ट के पास पहुंचे वैसे ही बिजली का एक पोल सीधा उनके सिर पर आ गिरा.

चश्मदीद ने बताया कि हादसे के बाद विवेक बाइक सहित नीचे गिर गए. तब उन्हें कुछ राहगीरों ने उठाकर सड़क से किनारे किया और 108नंबर डायल कर  एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया. ताज्जुब की बात यह है कि हेलमेट पहने होने के बावजूद भी  विवेक के  सिर पर इतनी गंभीर चोट आई की उनकी मृत्यु हो गई. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मृतक के भाई मनीष कुमार शर्मा ने वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. मृतक के तीन और 6 साल के दो बेटे हैं. पुलिस ने JDA एवं विद्युत् विभाग की  लापरवाही के चलते मौत हो जाने का मामला दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *