Jaipur: शुष्क क्षेत्र की बदलती गतिशीलता पर सेमिनार का आयोजन, IMD के DGM डॉ एम महापात्र होंगे विशिष्ट अतिथि

Jaipur News: शुष्क क्षेत्र की बदलती गतिशीलता और भारतीय उपमहाद्‌वीप में मौसम, जलवायु पर प्रभाव विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी ”ट्रॉपमेट” का आयोजन जाएगा. बुधवार से 3 दिवसीय भारतीय मौसम विज्ञान सोसायटी के जरिए बिरला ऑडिटोरियम में यह सेमिनार आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उदघाटन राजस्थान विश्व विध्यालय की उप कुलपति डॉ अल्पना कटेजा करेंगी.

ये भी पढ़ें: RAS Main Exam 2021 Result:RAS मुख्य भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी, पहले स्थान पर श्रीगंगानगर के विक्रांत और दूसरे स्थान पर प्रिया बजाज ने मारी बाजी

 वहीं इस सेमिनार में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के डीजीएम डॉ एम मोहपात्रा और प्रोफेसर पी घोष विशिष्ट अतिथि के रूप में इस सेमिनार में शामिल होंगे. इस संगोष्ठी का मुख्य उ‌द्देश्य मौसम में हो रहे जलवायु परिवर्तन और मौसम विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत वैज्ञानिकों, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रोफेसरों, शोधार्थीयों, छात्रों के बीच समन्वय को बढ़ाना है. जिससे मौसम के अन्य तरीकों को बेहतर तरीके जान और समझ कर उनका प्रयोग किया जा सकें. 

 बता दें कि इस संगोष्ठी में लगभग 200 प्रख्यात वैज्ञानिक, प्रोफेसर और विभिन्न विश्ववि‌द्यालयों, आईआईटी, शैक्षणिक और वैज्ञानिक संस्थानों के लगभग 400 शोधार्थी और छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. इस सम्मेलन के दौरान जलवायु परिवर्तन, चरम मौसमीय घटनाएं, धूल भरी आधियां, उष्णलहर, शीतलहर और भारत के शुष्क क्षेत्र में कृषि पारिस्थितिकी तंत्र और वर्षा जल की उपलब्धता के विभिन्न पहलुओं पर भी प्रमुख चर्चा होगी. यह संगोष्ठी मौसम विज्ञान और भारतीय उपमहाद्‌वीप के शुष्क क्षेत्र में बदलती जलवायु के क्षेत्र में युवा पीढ़ियों के लिए मुख्य प्रेरणाओं में से एक होगी.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023 Live: 4 लाख नौकरियां, 12वीं तक मुफ्त शिक्षा,400 का सिलेंडर, जानें और क्या है कांग्रेस के वादें

ये भी पढ़ें- सांप के दंश का नहीं होता पुजारी पर असर, राजस्थान में यहां लोगों ने सांप को गले में डालकर खींची सेल्फी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *