ITI Jobs Abroad : आईटीआई के बाद विदेश जाने का मौका, मिलेगी लाखों की नौकरी

ITI Jobs Abroad : हाईस्कूल या इंटरमीडिएट के बाद आईटीआई करने वालों के लिए देश में ही नहीं विदेश में भी अच्छी नौकरियों के ऑप्शन होते हैं. आजकल देश के साथ विदेशों में भी स्किल्ड वर्कर्स की काफी मांग है. मल्टीनेशनल कंपनियों में आईटीआई पास करने वालों को अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है.

आईटीआई का मतलब शायद कुछ लोगों को न पता हो, उन्हें बता दें कि आईटीआई का पूरा नाम इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है. ये संस्थान भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन चलते हैं. इनमें एक साल और दो साल के आईटीआई सर्टिफिकेट कोर्स चलाए जाते हैं. जिसमें युवाओं को विभिन्न ट्रेड्स में स्किल्ड बनाया जाता है.

आईटीआई के बाद विदेश में सैलरी पैकेज

विभिन्न जॉब पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार एक फिटर और इलेक्ट्रिशियन की औसत सैलरी सऊदी अरब में 585,000 सऊदी रियाल यानी भारतीय रुपये में करीब 1 2 लाख 95 हजार रुपये सालाना है. जबकि यदि किसी यूरोपीय देश में काम करने का मौका मिलता है तो यह औसतन 30,499 स्टर्लिंग पाउंड यानी 31 लाख सालाना से अधिक है.

कौन कर सकता है आईटीआई

आईटीआई करने के लिए कम से कम 10वीं पाास होना चाहिए. 10वीं में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स तो होने ही चाहिए. इसके अलावा 10वीं में मैथमेटिक्स मेन सब्जेक्ट होना जरूरी है. साथ ही उम्र कम से कम 14 साल होनी जरूरी है. जबकि कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है. आईटीआई 12वीं के बाद भी किया सकता है.

आईटीआई की फीस

सरकारी आईटीआई कॉलेज में कम फीस लगती है. सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि सभी राज्यों में फीस भिन्न-भिन्न है. इसके साथ प्राइवेट और सरकारी कॉलेज के फीस में भी अंतर है. यूपी में एक साल के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए करीब 13000 रुपये और दो साल के कोर्स के लिए 16000 रुपये है.

ये भी पढ़ें 
IIT Alumni: IIT से पासआउट हैं ये 6 संन्यासी, छोड़ी लाखों की नौकरी, अचानक बदला रास्ता, अब धर्म-कर्म में कमा रहे नाम
Career Tips: बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर बनके कमा सकते हैं लाखों में, जाने जरूरी स्किल्स

Tags: Education, Job and career

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *