गौरव सिंह/भोजपुर: बिहार के भोजपुर में कौशल विकास एवं औद्योगिकी प्रशिक्षण विभाग ने आइटीआइ पास आउट विद्यार्थियों को अपनी प्रोफाइल में गलतियां ठीक कराने का एक मौका दिया है. इसके लिए कौशल विकास एवं औद्योगिकी प्रशिक्षण विभाग ने सभी छात्रों काे आवेदन का 19 अक्टूबर तक अंतिम समय दिया है. इस बारे में राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण केंद्र को श्रम सांसधन विभाग परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के द्वारा पत्र जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि 3 अक्टूबर से ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया जायगा. जिसमें 2014 से 2022 तक के परीक्षार्थी एग्जाम ग्रेविएम्स और प्रोफ़ाइल ग्रेविएन्स में सुधार कर सकते हैं.
एनसीवीटी एमआइएस पोर्टल के माध्यम से जारी प्रमाण-पत्रों में ठीक हो सकेगी गलतियां
साल 2014 से 2022 तक पढ़ाई करने वाले छात्रों को एनसीवीटी एमआइएस पोर्टल के माध्यम से जारी प्रमाण-पत्रों में छात्रों की प्रोफाइल की गलतियां ठीक कराया जा सकता है. प्रोफाइल में छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि फोटो में शुद्धि के लिए केंद्र सरकार ने grievance पोर्टल खोला है. इसमें विद्यार्थी खुद या संबंधित संस्थान में जाकर एनसीवीटी एमआइएस पोर्टल को home page पर लिंक complaint tool grievance log grievance पर अपनी प्रोफाइल करेक्शन के लिए grievance दर्ज करा सकते है.
अपलोड करने से पहले करें चेक
इस पोर्टल पर ही दसवीं के प्रमाण-पत्र की फोटो प्रति, आइटीआइ प्रमाण-पत्र की फोटो कापी व स्वयं का आधार कार्ड अपलोड करना होगा.अपलोड करते समय आवेदन को दोबार से चेक कर लें कि कहीं गलती ना हो.अन्यथा बाद में ठीक नहीं होगी.
रोजगार एवं स्वरोजगार का लाभ प्राप्त कर सकें
ITI पास आउट सभी विद्यार्थी संबंधित संस्थान में जाकर अपना उर्त्तीण प्रमाण-पत्र अवश्य लें. इसे लेकर कौशल विकास एवं औद्योगिकी प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक के भी आदेश आए है. कारण है कि साल 2022 तक अधिकतर छात्रों के उर्त्तीण प्रमाण-पत्र ले जाना बाकी पड़े है. इसलिए सभी विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाने के आदेश दिए है, ताकि विद्यार्थी शिक्षुता, रोजगार एवं स्वरोजगार का लाभ प्राप्त कर सकें.
.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Education news, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 07:35 IST