Italy: वेनिस बस हादसे में 21 लोगों की मौत, मरने वालों में कई देशों के नागरिक, मेयर बोले- कयामत जैसा था नजारा

वेनिस (इटली). वेनिस में मंगलवार को मीथेन गैस से चलने वाली एक बस पुल से गिर गई और उसमें आग लग गई. जिससे दो बच्चों और विदेशी पर्यटकों सहित कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने फेसबुक पर लिखा, ‘आज शाम हमारे समुदाय में एक त्रासदी हुई है.’ उन्होंने दुर्घटना स्थल को ‘एक सर्वनाशकारी दृश्य’ (कयामत जैसा) बताया.

वेनिस क्षेत्र के गवर्नर लुका ज़िया ने इस बड़ी त्रासदी का जिक्र कर कहा, ‘मृतकों की संख्या कम से कम 21 है और 20 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं.’ उन्होंने कहा, ‘शवों को निकालने और उनकी पहचान करने के प्रयास जारी हैं. पीड़ितों और घायलों में केवल इटली ही नहीं, बल्कि कई देशों के लोग शामिल हैं.’

मृतकों में कई देशों के नागरिक
सिटी हॉल के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों में यूक्रेनी पर्यटक शामिल हैं जबकि इतालवी समाचार एजेंसी एएनएसए ने कहा कि मरने वालों में जर्मन और फ्रांसीसी नागरिक शामिल हैं. शहर के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया कि घायलों में तीन यूक्रेनियन, एक क्रोएशियाई, जर्मन और फ्रांसीसी नागरिक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- जिम्बाब्वे में हीरे की खदान के पास क्रैश हुआ प्लेन, भारतीय कारोबारी हरपाल रंधावा और बेटे सहित 6 की मौत

वेनिस के ऐतिहासिक केंद्र से लौट रही थी बस
बस वेनिस के ऐतिहासिक केंद्र से कैंपिंग साइट पर लौट रही थी जब दुर्घटना (लगभग 7:30 बजे) हुई. फायर फाइटर्स ने कहा कि उत्तरी इतालवी शहर के मेस्त्रे और मार्घेरा जिलों को जोड़ने वाली रेलवे लाइन पर बने पुल से उतरने के बाद बस में आग लग गई. इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने इस हादसे पर अपनी “गहरी संवेदना” व्यक्त की है. प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने एक बयान में कहा, ‘मैं इस त्रासदी की खबर पर नजर रखने के लिए मेयर लुइगी ब्रुगनारो और परिवहन मंत्री माटेओ साल्विनी के संपर्क में हूं.’

Tags: Bus Accident, Italy

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *