
इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला
नई दिल्ली: आतंकवादी संगठन हमास ने शनिवार की सुबह गाजा पट्टी से इजराइल पर ताबड़तोड़ रॉकेट हमले किए. यह हमला इतना जोरदार था कि आकाश में बारूद धुंध की तरह छा गया और चारों ओर सिर्फ डरावनी सायरन की आवाजें सुनाई देने लगीं. इजराइल के लोग जब तक अलर्ट होते तब तक रॉकेटों की बारिश होने लगी. हमास उग्रवादियों द्वारा गाजा से किए गए आश्चर्यजनक हमले में कम से कम 22 इजराइली मारे गए. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिर हमास के हमले की जवाब में इजराइल की ओर से गाजा में हवाई हमले किए गए. इन हमलों में करीब 200 फिलिस्तीनी मारे गए, जबकि 1600 से ज्यादा जख्मी हो गए.
LIVE UPDATES:
गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले आतंकी ग्रुप हमास ने इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. बताया जा रहा है कि हमास की ओर से इजराइल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं. हमले में इजराइल के कई रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया. इन हमलों में अभी तक 100 लोगों की मौत और 500 से ज्यादा के जख्मी होने की जानकारी सामने आई है. इसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ‘युद्ध’ की घोषणा करते हुए कहा कि उनका देश अपने दुश्मन से ‘अभूतपूर्व कीमत’ वसूल करेगा. वहीं, इजराइल के रक्षा मंत्री ने बयान जारी कर कहा कि हमास ने इजराइल के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है, इसमें इजराइल की जीत होगी. यह हमला पिछले कुछ वर्षों में इजराइली क्षेत्र में हुआ सबसे घातक हमला बन गया है.