तेल अवीव: हमास के खिलाफ जंग में इजरायल को अमेरिका का साथ मिल चुका है. हमास के अटैक के बाद फिलिस्तीन संग संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का इजरायल आना और बेंजामिन नेतन्याहू के सामने अपना समर्थन देना, यह दिखाता है कि हमास संग जारी जंग में अमेरिका इजरायल के साथ से खड़ा है. यही वजह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को चेताया है कि जैसी गलती अमेरिका ने 9/11 हमले के बाद की थी, वैसी गलती इजरायल न करे.
दरअसल, तेल अवीव की यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायलियों को अपने अब तक के सबसे घातक हमले को झेलने के बाद गुस्से में अंधे न होने की चेतावनी दी है और आगाह किया कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने 11 सितंबर के बाद जो गलतियां कीं, वैसी गलती इजरायल न दोहराए. जो बाइडन ने कहा, ‘मैं यह आगाह करता हूं कि जब आप उस क्रोध को महसूस करें तो उससे प्रभावित न हों, वरना गुस्से की आग में आप भी भस्म हो जाएंगे. 9/11 के बाद हम अमेरिकी क्रोधित थे, जब हमने न्याय मांगा और न्याय मिला तो हमने गलतियां भी कीं.’
इतना ही नहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि उन्होंने जो देखा, उसके आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि गाजा अस्पताल में जानलेवा विस्फोट ‘किसी दूसरी टीम’ ने किया था, न कि इजरायली सेना ने. जो बाइडन ने विस्फोट के लिए फलस्तीनी उग्रवादी समूह ‘इस्लामिक जिहाद’ को जिम्मेदार ठहराने के इजरायल के दावे को स्वीकार किया. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने यहां इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात के दौरान कठिन सवाल पूछे.
उन्होंने नेतन्याहू से कहा, ‘मैं कल गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट से दुखी और व्यथित हूं. मैंने जो देखा है, उसके आधार पर तो ऐसा लगता है कि यह किसी और टीम ने किया है, आपने नहीं.’ बाइडन ने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जिन्हें इस बारे में पक्की जानकारी नहीं है कि गाजा के बीचोंबीच स्थित अल-अहली बाप्टिस्ट अस्पताल में विस्फोट किसने किया. हमास के साथ जारी संघर्ष के बीच इजराइल के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए यहां आए बाइडन ने बाद में ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्हें ‘इजराइली लोगों के साहस, प्रतिबद्धता और बहादुरी के सम्मान में यहां आने पर गर्व है. पिछले सप्ताह के आतंकवादी हमलों के बाद अमेरिकी आपके साथ शोक मना रहे हैं.’
गाजा अस्पताल विस्फोट: PM मोदी ने अपनाया संतुलित स्टैंड, कहा- नागरिकों की मौत गंभीर चिंता का विषय
अस्पताल में विस्फोट में सैकड़ों लोग मारे गये हैं जिसके लिए हमास और इजराइल दोनों ने एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है. इजराइल ने दावा किया है कि ‘इस्लामिक जिहाद’ की ओर से दागा गया रॉकेट गलत दिशा में चला गया और यह घटना हुई. हालांकि संगठन ने इस दावे को खारिज कर दिया है. अस्पताल में विस्फोट होने के बाद इजराइल के उसकी रक्षा के अधिकार के लिए समर्थन जुटाने के अमेरिका के नेतृत्व वाले राजनयिक प्रयास पटरी से उतर गये हैं और जॉर्डन के अम्मान में राष्ट्रपति बाइडन तथा अरब नेताओं के बीच प्रस्तावित शिखर सम्मेलन रद्द कर दिया गया है.
बाइडन ने नेतन्याहू के साथ मुलाकात में उनसे कहा, ‘मैं यहां बहुत सामान्य वजह से आया हूं. मैं चाहता हूं कि इजराइल और दुनिया के लोग जानें कि अमेरिका का रुख क्या है.’ बाइडन ने कहा कि हमास ने 33 अमेरिकियों समेत कई लोगों की हत्या कर दी. अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘हमास सभी फलस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता और उसने उन्हें केवल पीड़ा पहुंचाई है.’ उन्होंने इजराइल के लिए समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका सुनिश्चित करेगा कि इजराइल को अपनी रक्षा के लिए जो चाहिए, उसके पास हो. नेतन्याहू ने इजराइल आने और समर्थन जताने के लिए बाइडन को धन्यवाद दिया. (इनपुट भाषा से भी)
.
Tags: Benjamin netanyahu, Israel, Israel News, Israel-Palestine, Israel-Palestine Conflict, Joe Biden
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 22:17 IST