Israel Hamas War: UN महासचिव पर जमकर बरसा इजरायल, मांग लिया इस्तीफा; कहा- कौन सी दुनिया में रहते हो

Israel Hamas War Discussion held in UNSC: इजरायल-हमास जंग पर अमेरिका ने UNSC में बड़ा बयान दिया है. अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा कि आतंकवाद की सभी गतिविधियां गैरकानूनी और अनुचित हैं. चाहे किबुत्ज बेरी में, नैरोबी में, बाली में, इस्तांबुल में हमला हो या फिर मुंबई में 26/11 का या 9/11 अटैक हो. इन सभी में ISIS, बोको हरम, लश्कर या हमास ने लोगों को निशाना बनाया है. हमास के हमले में अब तक अमेरिका के 33 लोगों की भी मौत हो चुकी है. 

‘आतंक के खिलाफ हों एकजुट’

उन्होंने कहा कि ये आंतकी संगठन (Israel Hamas War) अपने एक्शन के लिए चाहे जो भी तर्क दें लेकिन वे पूरी तरह गैर-कानूनी और अनुचित हैं. हम मजहब, नस्ल, राष्ट्रीयता या अन्य किसी भी वजह से दूसरे लोगों को मारने की इजाजत नहीं दे सकते. हमास के 7 अक्टूबर के बर्बर हमले में 1400 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जिसमें से अमेरिका के 33 नागरिक भी शामिल हैं. यह हर किसी की जिम्मेदारी है कि वह आतंक को हराने में आगे आए. ब्लिंकन ने यूएन से आतंक को शह देने वाले देशों पर कार्रवाई की मांग भी की. 

ईरान VS अमेरिका, वार- पलटवार

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हमास के साथ इजराइल के युद्ध (Israel Hamas War Latest Update) के बीच ईरान को चेतावनी भी जारी की. ब्लिंकन ने कहा कि अगर तेहरान या उसके सहयोगी “हम पर हमला करते हैं, तो हम जवाब देने में कोई गलती नहीं करेंगे. उन्होंने यह चेतावनी मंगलवार को इजरायल-हमास युद्ध पर हुई चर्चा के दौरान दी. इस चर्चा में भाग लेते हुए ब्लिंकन ने ईरान पर हमला बोलते हुए इस संघर्ष से दूर रहने को कहा. 

‘एकता की कमी पर गहरा दुख’

उधर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने इज़राइल और हमास के बीच युद्ध (Israel Hamas War Latest Update) के जवाब में मुस्लिम देशों के बीच “एकता की कमी” पर दुख जताया है. इब्राहिम रायसी ने कहा कि मुस्लिम देश अगर बेहतर तालमेल से काम करते तो गाजा पर बमबारी को रोका जा सकता था. ईरान ने इस युद्ध के लिए पश्चिमी देशों को जिम्मेदार ठहराया. रायसी ने कहा कि पश्चिमी देश इजरायल की हिंसा पर चुप्पी साधकर बैठे हैं और उसे फिलीस्तीनियों को मारने का खुला लाइसेंस दे रहे हैं. 

‘ये युद्ध इजरायल का नहीं पूरे विश्व का’

UNSC की बैठक में शामिल हुए इजरायल (Israel Hamas War Latest Update) ने भी जोरदार तरीके से अपना पक्ष रखा. इजरायल ने कहा कि ‘ये इजराइल का युद्ध नहीं, पूरे विश्व का युद्ध है.’ इजरायल ने कहा कि युद्ध हमने शुरू नहीं किया बल्कि यह हम पर थोपा गया है. इस युद्ध में अपनी रक्षा करना हमारा अधिकार है और हम इसे पूरा करेंगे. इजरायल ने आरोप लगाया कि ईरान और हिजबुल्लाह हमास का साथ दे रहे हैं लेकिन इजरायल उनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगा. 

‘UN के मूल्यों के तहत सभी देश खड़े हों’

इजरायल ने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़े जा रहे इस युद्ध (Israel Hamas War Latest Update) में UN के मूल्यों के तहत सभी देश खड़े हों. अगर हम इस मौके पर चूक गए तो यह ‘संयुक्त राष्ट्र का सबसे अंधकारमय समय होगा’. इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनी गुटेरेस पर भी जोरदार हमला बोला और उनसे इस्तीफा देने की मांग की. 

‘UN का अस्तित्व में रहने का औचित्य नहीं’

इजरायल का गुस्सा UNSC में दिए एंटोनी गुटेरेस के उस भाषण से भड़का, जिसमें उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को हमास की ओर से किया गया हमला किसी ‘वैक्यूम’ यानी ‘अचानक या अकारण’ नहीं था बल्कि इसके पीछे 56 वर्षों तक इजरायल के अवैध कब्जे से पैदा हुई घुटन थी. इजरायल ने इस भाषण पर जोरदार आपत्ति जताते हुए इसे आतंकी संगठन हमास का खुला समर्थन बताया, जिसने 1400 निर्दोष इजरायली नागरिकों को मार दिया था. इजरायल के राजदूत ने गुटेरेस के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि UN का अस्तित्व में रहने का औचित्य नहीं है. 

एंटोनी गुटेरेस पर जमकर बरसा इजरायल

UNSC की बैठक में भाग लेने गए इजरायल (Israel Hamas War Latest Update) के विदेश मंत्री एली कोहेन (Eli Cohen) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनी गुटेरेस पर जमकर बरसे. उन्होंने गुटेरेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वे कौन सी दुनिया में रहते हैं. हमास के आतंकी हमलों और इजरायल के जवाब को वे एक ही तराजू में कैसे रख सकते हैं. उन्हें हमास के आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों का दर्द क्यों नहीं दिखता.

‘कतर पर कार्रवाई करे दुनिया’

कोहेन ने कट्टर इस्लामिक देश के रूप में चर्चित कतर को भी अपने निशाने पर लिया. इजरायली विदेश मंत्री ने कहा कि कतर के शेख हमास (Israel Hamas War Latest Update)की आर्थिक मदद कर रहे हैं. इजरायल के बंधक बनाए गए 200 से ज्यादा नागरिकों का भविष्य कतर के शेख के हाथ में है. वह जैसा हमास को निर्देश देगा, वे आतंकी वैसा ही करेंगे. उन्होंने दुनिया के देशों से कतर के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *