Israeli Army Killed Many Terrorists in Gaza: फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास के खात्मे के लिए अभियान चला रहे इजरायल ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की. इजरायली सेना (IDF) ने कहा कि उसके सैनिकों ने गाजा में 7 अक्टूबर के नरसंहार में भाग लेने वाले कई वरिष्ठ हमास कमांडरों को (Israel Hamas War) मार डाला है. IDF के अनुसार हमास कमांडर अहमद मूसा और अम्र अलहांडी उग्रवादी समूह हमास के इलीट नुखबा का हिस्सा थे, जिन्होंने बेरहमी के साथ इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
शिन बेट की गुप्त सूचना पर ऑपरेशन
IDF के मुताबिक अहमद मूसा हमास की नुखबा यूनिट का कंपनी कमांडर था, जबकि अलहांडी ने एक प्लाटून कमांडर के रूप में कार्य किया था. आईडीएफ ने कहा कि ये दोनों गाजा के जबालिया क्षेत्र में छिपे हुए थे. खुफिया एजेंसी शिन बेट से मिली गुप्त सूचना के बाद यह ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें इन दोनों आतंकियों को ठिकाने लगा दिया गया.
बेरहमी से की थी इजरायलियों की हत्या
इजरायली सेना (Israel Hamas War) के आला अधिकारियों ने बताया कि अहमद मूसा हमास के उन कमांडरों में से एक था, जिसने 7 अक्टूबर को इजरायल के जिकिम बेस, किबुत्ज़ और वहां बनी सैन्य चौकियों पर हमले का नेतृत्व किया था. इन दोनों ने इजरायली सैनिकों के साथ-साथ वहां रहने वाले आम नागरिकों को भी सड़कों से खींचकर बेरहमी से मार डाला था.
हमास के 19 आतंकियों का सफाया
सेना ने उत्तरी गाजा ब्रिगेड में हमास (Israel Hamas War) के स्नाइपर समूह के प्रमुख मुहम्मद कहलौत की हत्या की भी घोषणा की लेकिन इसने उग्रवादी के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी. इस बीच, आईडीएफ की 252 बटालियन ने सेना पर हमला करने की योजना बना रहे हमास के 19 आतंकवादियों को मार गिराया. उन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया.
इजरायल के अभियान से डरा हमास
बता दें कि हमास (Israel Hamas War) के सैकड़ों हथियारबंद आतंकियों ने 27 अक्टूबर को गाजा की सीमा पार करके इजरायल के कई इलाकों में जबरदस्त कत्लेआम मचाया था. उस हमले में हमास के आतंकियों ने इजरायल के 1400 आम लोगों को क्रूरता के साथ मार डाला था. मरने वालों में छोटे-छोटे बच्चों के साथ बुजुर्ग, रोगी और दूसरे देशों के लोग भी शामिल थे. इस दुर्दांत हमले के इजरायल ने गाजा पर जबरदस्त पलटवार शुरू किया, जिसमें अब तक हमास के सैकड़ों आतंकी मारे जा चुके हैं. अब इजरायल की सेना गाजा में घुसकर हमास की सुरंगों और हथियारों के गोदाम को साफ करने का अभियान चला रही है.
(एजेंसी आईएएनएस)