इन दिनों इजराइल और हमास के बीच स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। वहीं इजराइल टेक्नोलॉजी के मामले में भी सबसे आगे है, जिस कारण इजराइल ऐपल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और आईबीएम समेत बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों का गढ़ भी है। इजराइल ही वो देश है जहां Intel चिपसेट का प्रोडक्शन होता है। लेकिन इजराइल के मौजूदा हालात ने इन सभी कंपनियों की मुश्किल बढ़ा दी है।
जानकारों की माने तो अगर इजराइल-हमास के बीच युद्ध बढ़ता है तो टेक कंपनियों पर इसका असर देखने को मिलेगा। इस युद्ध से इन सभी कंपनियों की सांसे बीच में अटकी हुई हैं। बता दें कि, इजराइल में गूगल ऐपल समेत 500 टेक कंपनियां मौजूद हैं। इन कंपनियों के करीब एक लाख कर्मचारी हैं।
टेक कंपनियां भारत हो सकती हैं शिफ्ट
वहीं रायटर्स न्यूज एजेंसी की मानें तो युद्ध बढ़ने में ज्यादा संख्या में लोग मिलिट्री ज्वाइन करेंगे, तो लेबर फोर्स की कमी हो सकती है। ऐसे में इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से लिखा जा रहा है कि अगर युद्ध बढ़ता है तो, टेक कंपनियां अपना कारोबार मिडिल ईस्ट, यूरोप या फिर भारत में शिफ्ट कर सकती है। टीसीएस और विप्रो जैसी कंपनियां भी इजराइल में काबिज हैं, जो भारत में अपनी क्षमता बढ़ा सकती हैं।
युद्ध रुकने के आसार नहीं!
हालांकि, इजराइल इंटेल चिप का एक बड़ा एक्सपोर्टर है। इसलिए वर्तमान स्थिति में कंपनी इस बात से इनकार कर रही है कि चिप प्रोडक्शन पर युद्ध का असर पड़ेगा, लेकिन अगर युद्ध बढ़ेगा, तो उस हालात में इंटेल की भी मुसीबतें बढ़ेंगी। इंटेल के साथ ही Nvidia भी इजराइल में एक्टिव है। बता Nvidia आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटर ग्रॉफिक्स बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है, जिसने तेल अवीव में होने वाली अपनी AI समिट को स्थगित कर दिया है।