Israel-Hamas War: फिलिस्तीन को मान्यता देगा यूरोप का यह देश, PM ने कहा संसद में रखेंगे प्रस्ताव

Spain–Palestine Relations: स्पेन (Spain) के प्रधान मंत्री पेड्रो सांचेज (Pedro Sánchez) ने शनिवार को कहा कि वह प्रस्ताव रखेंगे कि स्पेन की संसद फिलिस्तीनी राज्य (Palestinian state) को मान्यता दे. उन्होंने कहा, ‘मैं फिलिस्तीनी राज्य को स्पेन की मान्यता देने का प्रस्ताव रखूंगा. मैं ऐसा नैतिक विश्वास के कारण करूंगा और यह एकमात्र तरीका है जिससे दोनों राज्य, इज़राइल और फिलिस्तीन, शांति से एक साथ रह सकते हैं.’

सांचेज से पहले कई यूरोपीय नेताओ वे मध्य-पूर्व में टू-स्टेट समाधान (Two-State Solution) के समर्थन में बोल चुके हैं. फिलिस्तीनी क्षेत्रों में इजरायल की हमलों से अंतर्राष्ट्रीय निराशा बढ़ रही है और फिलिस्तीन के प्रति लोग समर्थन व्यक्त कर रहे हैं.

इन देशों ने भी जताया फिलिस्तीनी राज्य के लिए समर्थन
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पिछले महीने कहा था कि फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देना फ्रांस के लिए ‘वर्जित’ विषय नहीं है. ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने कह चुके हैं कि इजरायल-हमास युद्ध में संघर्ष विराम के बाद यूनाइटेड किंगडम आधिकारिक तौर पर फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता दे सकता है.

और क्या बोले सांचेज
सांचेज ने कहा कि गाजा पट्टी में संघर्ष पर उनकी स्थिति वही जो दो साल से अधिक समय पहले रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के दौरान थी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्पेन ने ‘रूस और इजरायल से अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान, हिंसा समाप्त करने, दो राज्यों की मान्यता और गाजा तक मानवीय सहायता पहुंचाने की मांग की. ‘

बिलबाओ शहर में एक अधिकार सम्मेलन में उनकी टिप्पणी तब आई जब गाजा में मानवीय संकट और इजरायली प्रतिबंधों के आसपास काम करने की नई अंतरराष्ट्रीय इच्छा के बीच सहायता खेप गाजा के लिए जा रही थी.

31 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत
7 अक्टूबर से गाजा पर जारी इजरायली हमलों में कम से कम 31,045 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 72,654 घायल हुए हैं. इजरायल ने हमास के 7 अक्टूबर के हमले के बाद युद्ध की घोषणा की थी जिसमें 1,139 लोग मारे गए थे जबकि 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था.  और दर्जनों को बंदी बनाया जाना जारी है. 

Photo courtesy: Facebook

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *