Israel Hamas War: फिलिस्तीन के समर्थन में तेलंगाना में प्रदर्शन; इजरायल-अमेरिका के झंडे का किया अपमान, देखें VIDEO

नई दिल्ली: हमास के ताबड़तोड़ रॉकेट अटैक के बाद इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग जारी है. हालांकि, हमास के खात्मे के लिए गाजा में इजरायल भी बमवर्षा कर रही है और अब जमीनी अटैक की तैयारी में है. फिलहाल, इजरायल-हमास जंग में दुनिया दो खेमों में बंट चुकी है. कोई इजरायल के प्रति एकजुटता दिखा रहा है तो कोई फिलिस्तीन के प्रति हमदर्दी. इस बीच इजरायल के खिलाफ भारत से भी आवाज उठी है. इजरायल के खिलाफ और फिलिस्तीन के समर्थन में हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इजराइल-हमास संघर्ष के बीच हैदराबाद के सैदाबाद इलाके में मुस्लिम महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. मुस्लिम महिलाएं फिलिस्तीन के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए दरगाह मैदान में एकत्र हुईं. इस दौरान प्रवेश द्वार पर जमीन पर इजराइल और अमेरिका के राष्ट्रीय झंडे दिखे, जिस पर इन महिलाओं को पैर रखकर चलते हुए देखा गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि गाजा के अस्पताल पर बमबारी की वजह से इजरायल की आलोचना हो रही है, जिसमें करीब 500 लोगों की मौत का दावा किया गया. फिलिस्तीन का दावा है कि इजरायल ने रॉकेट दागा, जिसमें सिविलियन्स की जानें गईं, जबकि इजरायल ने इस हमले से इनकार किया है. इजरायल का दावा है कि हमास का ही रॉकेट गलती से अस्पताल पर गिर गया.

गाजा से हमास के आतंकियों के इजराइली शहरों पर हमले और उसके बाद इजराइल से जवाबी कार्रवाई के बाद पश्चिम एशिया में हिंसा बढ़ गई है. दोनों ओर से लगातार बमबारी जारी है. हमास के हमलों का बदला लेने के लिए इजराइल ने गाजा में बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि इस संघर्ष में अब तक 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Tags: Hyderabad, Israel, Israel-Palestine, Israel-Palestine Conflict



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *