Israel Hamas War: नहीं खाली हुआ अल-शिफा अस्पताल तो… क्या करने वाला है इजरायल? दिया 1 घंटे का अल्टीमेटम

Israel Hamas War Update: इजरायल ने गाजा में कार्रवाई तेज कर दी है. इजरायल ने गाजा के मुख्य अस्पताल अल-शिफा को खाली करने का फरमान जारी कर दिया. लंबे समय से इजरायल दावा करते आ रहा है कि अल-शिफा अस्पताल को हमास आतंकियों ने ठिकाना बना लिया है. इजरायल ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि अल-शिफा अस्पताल एक घंट में खाली हो जाना चाहिए. जिसके बाद वहां सैन्य कार्रवाई की जाएगी. इजरायल के फरमान के बाद सैकड़ों लोग अस्पताल छोड़कर जा चुके हैं. वहीं रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 2000 मरीज वहां फंसे हुए हैं.

इजरायल ने अपनाया सख्त रुख

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इजरायल ने लाउडस्पीकरों से अल-शिफा अस्पताल को एक घंटे में खाली करने का आदेश दिया है. अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सल्मिया को भी मरीजों की निकासी संबंधित जरूरी निर्देश दिए गए हैं. संयुक्त राष्ट्र ने अनुमान लगाया कि 2,300 मरीज, कर्मचारी और विस्थापित फिलिस्तीनियों को अल-शिफा सुविधा में शरण दी जा रही थी.

गाजा में तेज की कार्रवाई

इजरायल ने हवाई हमलों के चलते फिलिस्तीनियों को भी गाजा के उत्तर से अपनी सुरक्षा के लिए जाने के लिए कहा. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गाजा में 5,000 बच्चों सहित लगभग 12,000 लोग मारे गए हैं. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी फॉर फिलिस्तीनी शरणार्थियों (UNRWA) ने कहा कि 70 प्रतिशत निवासियों के पास दक्षिण गाजा में साफ पानी तक कोई पहुंच नहीं है. सड़कों पर सीवेज बहना शुरू हो गया है.

वेस्ट बैंक का बुरा हाल

इससे पहले खबर आई थी कि वेस्ट बैंक में हिंसा में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 205 हो गई है. इजरायल का कहना है कि उसकी कार्रवाई का लक्ष्य गाजा में सत्तारूढ़ समूह हमास और वेस्ट बैंक में सक्रिय अन्य चरमपंथी समूह हैं. हालांकि, मानवाधिकार समूहों का कहना है कि इजरायल की ओर से छापे, घरों को ध्वस्त करना और गिरफ्तारियां बढ़ गई हैं.

हमास ने लगाया गंभीर आरोप

हमास शासित क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इजरायल के हमलों में गाजा में 11,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. जिनमें से अधिकांश नागरिक थे. वहीं, इजरायल ने पूरे वेस्ट बैंक में संदिग्ध आतंकवादियों पर कार्रवाई की है. युद्ध सात अक्टूबर को शुरू हुआ था जब हमास के चरमपंथियों ने इजरायल में घुसकर कम से कम 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी. 240 अन्य का अपहरण कर लिया था.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *