Israel-Hamas War: एक सूटकेस.. यात्रा खर्च, इन शर्तों पर इजरायल से बाहर निकाले जा रहे अमेरिकी नागरिक

Israel-Hamas War Update: इजरायल-हमास के बीच जारी जंग ने पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है. इजरायल में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए हर देश पूरी कोशिश कर रहा है. इस क्रम में अमेरिका भी अपने नागरिकों को इजरायल से बाहर निकालने की जुगत में लगा हुआ है. अमेरिका ने इज़रायल में फंसे अपने नागरिकों को साइप्रस ले जाने के लिए एक विशेष विमान का इंतजाम किया है.

इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर बढ़ती कार्रवाई के साथ अमेरिकी दूतावास ने एक सुरक्षा चेतावनी में कहा कि ‘अमेरिकी नागरिकों और उनके जरूरी परिवार के सदस्यों को वैध यात्रा दस्तावेज के साथ’ लेकर जहाज हाइफा के इजरायली बंदरगाह से लिमासोल के लिए रवाना होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो हमास के हमलों में अब तक 29 अमेरिकी नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की गई है. वहीं, 15 लोग अब भी लापता हैं.

अमेरिका ने कहा कि हाइफा में यात्रा के लिए सभी यात्रियों को यात्रा की लागत चुकाने का वादा करते हुए एक दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करना होगा और केवल एक सूटकेस ले जाने की अनुमति होगी. इसमें कहा गया कि आगे की यात्रा के लिए साइप्रस से कुछ चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था की जाएगी.

गाजा छोड़ने की अनुमति देने पर समझौता

मिस्र, इजराइल और अमेरिका गाजा में विदेशी नागरिकों को राफा सीमा के जरिये मिस्र में प्रवेश करने की अनुमति देने पर सहमत हुए हैं. मिस्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इजराइल उन क्षेत्रों पर हमला करने से परहेज करने पर सहमत हो गया है, जहां से विदेशी नागरिक फलस्तीनी क्षेत्र से बाहर निकलते समय गुजरेंगे.

उन्होंने कहा कि कतर भी वार्ता में शामिल था और प्रतिभागियों को फलस्तीनी आतंकवादी समूहों, हमास और इस्लामिक जिहाद से भी मंजूरी मिली. अधिकारी ने कहा कि राफा सीमा के माध्यम से गाजा को मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति देने के लिए बातचीत अभी भी जारी है.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राफा सीमा के मिस्र की तरफ उन्हें गाजा से आने वाले विदेशी नागरिकों के लिए शनिवार दोपहर को इसे फिर से खोलने के ‘‘निर्देश’’ मिले हैं. यह समझौता ऐसे वक्त हुआ है, जब हमास के हमले के बाद इजराइल ने फलस्तीनियों को उत्तरी गाजा पट्टी से निकलने का आदेश दिया है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *