Israel Hamas War Update: इजराइल और हमास के बीच युद्ध का अंत दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा. दुनिया के तमाम देश चाहते हैं कि इजराइल हमला रोक दे या युद्ध विराम पर सहमत हो जाए. लेकिन इजराइल ने सख्त रुख दिखाते हुए कहा है कि हमास के अंत तक युद्ध जारी रहेगा. इजराइल का दुनिया के ज्यादातर देश सपोर्ट भले ही नहीं कर रहे लेकिन अमेरिका उसके साथ खड़ा है. अमेरिका ने भी गाजा में युद्ध विराम को गलत बताया है. ऐसे में गाजा में युद्ध विराम के आह्वान को लेकर इजराइल-अमेरिका अलग-थलग पड़ते दिख रहे हैं. दोनों देशों का रुख देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि संयुक्त राष्ट्र में एक गैर-बाध्यकारी वोट पारित हो सकता है.
हजारों बेगुनाहों की मौत
इजराइल ने गाजा के हमास शासकों के खिलाफ आक्रामकता तेज कर दी है और कहा है कि युद्ध आगामी हफ्तों या महीनों तक जारी रह सकता है. दक्षिणी इजराइल में सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से युद्ध की शुरुआत हुई थी, जिसमें 18,000 फलस्तीनी समेत कई लोगों की मौत हो चुकी है और व्यापक क्षति हुई है तथा 23 लाख की आबादी वाले क्षेत्र की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी अपने अपने घरों को छोड़ कर पलायन कर गए हैं.
गाजा में देर रात हमला
एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के एक रिपोर्टर के अनुसार मंगलवार को दक्षिणी गाजा में देर रात हुए हमले में कम से कम 23 लोग मारे गए. इसी इलाके में नागरिकों को शरण लेने के लिए कहा गया था. मध्य गाजा में दीर अल-बला में अल-अक्सा मार्टियर्स हॉस्पिटल ने रिकॉर्ड के अनुसार देर रात के हमले में मारे गए 33 लोगों के शव अस्पताल लाए गए थे. इनमें 16 महिलाएं और चार बच्चे थे. हमला मगाजी शरणार्थी शिविर के पास एक इमारत पर किया गया था.
इजराइल का सख्त रुख
उत्तरी गाजा में ‘डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ सहायता समूह ने कहा कि सोमवार को अल-अवदा अस्पताल के बाहर से की गई गोलीबारी में अस्पताल का एक सर्जन घायल हो गया. सहायता समूह ने बताया कि एक हफ्ते से इजराइली सुरक्षा बलों ने इस अस्पताल को घेर रखा है. सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है. सोमवार को ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के साथ बातचीत में इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने युद्ध को लेकर कोई निश्चित समयसीमा बताने से इनकार किया, लेकिन संकेत दिया कि जमीनी लड़ाई और हवाई हमले आगामी हफ्तों तक जारी रह सकते हैं और आगे की सैन्य गतिविधि महीनों तक जारी रह सकती है.
इजराइल के साथ अमेरिका
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजराइल गाजा पर अनिश्चित काल तक सुरक्षा नियंत्रण बनाए रखेगा. संयुक्त राष्ट्र महासचिव और अरब देशों ने तत्काल युद्ध विराम के आह्वान को लेकर अधिकांश अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट किया है. लेकिन अमेरिका ने पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हुए ऐसे प्रयासों पर वीटो लगाकर विराम लगा दिया. अमेरिका ने हमास के खिलाफ इजराइल के युद्ध में मदद के लिए उसे टैंक युद्ध सामग्री भेजी है. मंगलवार को महासभा में इसी तरह के प्रस्ताव पर एक गैर-बाध्यकारी वोट होने की संभावना है. इजराइल और उसके मुख्य सहयोगी अमेरिका का तर्क है कि कोई भी युद्ध विराम का मतलब उस आतंकवादी समूह की जीत होगी. हमास 2007 से गाजा पर शासन कर रहा है और उसने इजराइल को नष्ट करने का संकल्प लिया है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)