वाशिंगटन: इजरायल पर रॉकेट की बरसात कर जंग का ऐलान करने वाले हमास को अमेरिका ने तगड़ा झटका दिया है. अमेरिका ने न केवल हमास के 10 सदस्यों पर बैन लगाया है, बल्कि वित्तीय नेटवर्क पर बड़ा हथौड़ा चलाया है. दरअसल, अमेरिका ने हमास के 10 सदस्यों और फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन के गाजा, सूडान, तुर्किये, अल्जीरिया तथा कतर में फैले वित्तीय नेटवर्क के एक समूह के खिलाफ बुधवार को प्रतिबंधों की घोषणा की है. अमेरिका ने इजराइल पर हमास के अचानक किए हमले में 1,000 से अधिक लोगों के मारे जाने और उन्हें अगवा किए जाने की प्रतिक्रिया में यह कदम उठाया है.
दरअसल, इजराइल के प्रति समर्थन व्यक्त करने के लिए बुधवार को पश्चिम एशिया पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल और हमास के बीच बढ़ते युद्ध में तनाव कम करने की कोशिश की है लेकिन इन प्रयासों को गाजा के एक अस्पताल में बड़े धमाके में करीब 500 लोगों की मौत से झटका लगा है. बता दें कि हमास के हमले में कई अमेरिकी नागरिकों की भी जानें चली गई हैं.
अमेरिकी वित्त विभाग के विदेश संपत्ति नियंत्रण कार्यालय ने बुधवार को जिन लोगों पर प्रतिबंध लगाया है, उनमें हमास के निवेश का प्रबंधन करने वाले सदस्य, ईरान सरकार से करीबी संबंध रखने वाला कतर में स्थित एक वित्त पोषक, हमास का एक प्रमुख कमांडर और गाजा में स्थित आभासी मुद्रा विनिमय शामिल हैं. वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा कि अमेरिका ‘हमास द्वारा इजराइली बच्चों समेत नागरिकों के क्रूर नरसंहार के बाद उसके वित्त पोषकों और निवेशकों को निशाना बनाने के लिए तीव्र और निर्णायक कार्रवाई कर रहा है.’
अमेरिका ने कहा कि अमेरिकी वित्त मंत्रालय का आतंकवाद के वित्त पोषण को प्रभावी रूप से नष्ट करने का लंबा इतिहास रहा है और हम हमास के खिलाफ अपने साधनों का इस्तेमाल करने से गुरेज नहीं करेंगे. अमेरिका का लगाया यह प्रतिबंध एक तरह से वित्तीय दंड है, जिसका उद्देश्य अमेरिका में रखे गए धन तक पहुंच को रोकना और लोगों और संस्थाओं को अमेरिकी लोगों और फर्मों के साथ व्यापार करने से रोकना है.

वहीं, राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि यह प्रतिबंध हमास के आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वाले नेटवर्क के लिए न कि फिलिस्तीनियों के लिए. ब्लिंकन ने कहा कि हमास अकेले उस नरसंहार के लिए जिम्मेदार है, जो उसके आतंकवादियों ने इजरायल के लोगों पर किया है और उसे अपनी हिरासत में मौजूद सभी बंधकों को तुरंत रिहा करना चाहिए. संयुक्त राज्य अमेरिका हमास की आतंकवादी गतिविधि को रोकने के लिए हमारे पास उपलब्ध सभी उपकरणों का उपयोग करने से पीछे नहीं हटेगा.
.
Tags: America News, Israel, Israel News, Israel-Palestine, Israeli-Palestinian conflict, Joe Biden
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 21:36 IST