Israel Hamas war latest: हमास और इजराइल के बीच चार दिन का सीजफायर () यानी युद्धविराम जारी है. इस बीच आतंकवादी संगठन हमास ने इजरायली बंधकों के दो समूहों को शुक्रवार और शनिवार को रिहा किया है. बंधकों की अदलाबदली से इतर इजरायल की सरकार ने एक सीक्रेट प्लान बनाया है. जिसके बारे में हमास को भनक तो है, लेकिन वो उसकी काट नहीं खोज पा रहा है. इस बीच सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इजरायल की सरकार ने अपनी खुफिया एजेंसी मोसाद को एक सूत्रीय काम पर लगा दिया है.
हमास के नेताओं को चुन-चुनकर मारेगी मोसाद!
कुछ मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल की सरकार ने हमास के वरिष्ठ नेताओं की हत्या करने का आदेश दिया है. इजराइल सरकार के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि कतर और मिस्र के मध्यस्थों को कोई आश्वासन नहीं दिया गया कि युद्धविराम के दौरान और उसके बाद भी हमास के नेताओं को कोई छूट मिलेगी.
रक्षा मंत्री ने की पुष्टि
इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने मीडियाकर्मियों को स्पष्ट रूप से बताया कि हमास के वरिष्ठ नेता, इस्माइल हनीयेह, खालिद मशाल, याह्या सिनवार और मोहम्मद दीफ अंतिम दिन गिन रहे हैं और वे जल्द ही मारे जाएंगे, भले ही वे दुनिया के किसी भी कोने में छुपे हों.
कतर-इजरायल में डील?
हालांकि, इज़राइल सरकार के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर को पुष्टि की है कि इन नेताओं को उसकी धरती पर नहीं मारा जाएगा, कतर मध्यस्थता वार्ता में प्रवेश के लिए एक आश्वासन चाहता है.
इनका नंबर भी लग गया
ताजा जानकारी के अनुसार, इज़राइल खलील अल-हया को भी निशाना बना रहा है, जो हमास के पोलित ब्यूरो का सदस्य है और याह्या सिनवार और मोहम्मद दीफ के बाद सैन्य अभियानों में दूसरे स्थान पर है. 7 अक्टूबर के नरसंहार और दक्षिणी इज़राइल में तबाही के लिए जिम्मेदार यही दो व्यक्ति हैं.
युद्धविराम के तीसरे दिन में प्रवेश के साथ, सवाल यह है कि क्या इज़राइल युद्धविराम के विस्तार के लिए सहमत होगा या सोमवार के बाद सैन्य जमीनी हमले फिर से शुरू होंगे?
जानकारी रखने वाले इजराइल के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि दोनों पक्ष संघर्ष विराम को कुछ और दिनों के लिए बढ़ाने और लोगों को रिहा करने पर सहमत हुए हैं.
(इनपुट: IANS)