मो. सरफराज आलम/सहरसा. बिहार की राजधानी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में सहरसा जिला को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. यहां के 13 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है. बता दें कि, पटना में पहली बार ISKF सोबुकाई बिहार राज्य कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. चौंकाने वाली बात यह रही कि इसमें शामिल और गोल्ड मेडल विजेता सभी खिलाड़ी सहरसा के इंटरनेशनल सोतोकान कराटे एकेडमी के थे. 13 खिलाड़ियों ने विभिन्न विधा में 13 गोल्ड मेडल के अलावा चार सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल पर भी अपना कब्जा जमाया.
प्रतियोगिता में तेजस्व राज दो गोल्ड मेडल, मो. इम्तियाज दो गोल्ड मेडल, अवनीश कुमार दो गोल्ड मेडल, अनन्या बटाब्याल को एक गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल, नव्या को एक सिल्वर मेडल व एक ब्रान्ज मेडल, साकेत विश्वास को एक गोल्ड मेडल व एक ब्रॉन्ज मेडल, अद्विक को एक गोल्ड मेडल व एक ब्रॉन्ज मेडल मिला. जबकि, प्रत्यूष कुमार को एक गोल्ड मेडल, मृदुल कुमार को एक सिल्वर मेडल व एक ब्रॉन्ज मेडल, अंशु प्रिया गुप्ता को एक गोल्ड मेडल व एक ब्रॉन्ज मेडल, अनुप्रिया को एक गोल्ड मेडल, राम कुमार को एक गोल्ड मेडल और सागर कुमार एक गोल्ड मेडल मिला.
विजयी इन सभी खिलाड़ियों को अब नेशनल में खेलने का मौका मिलेगा. खिलाड़ियों की सफलता में इंटरनेशनल सोतोकान कराटे एकेडमी, सहरसा के कोच इफ्तेखार राही एवं मो. इरशाद की अहम भूमिका रही.
सहरसा जिले से शामिल हुए थे 13 बच्चे
कोच मो. इरशाद ने बताया कि सहरसा जिले से कुल 13 बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे. जिसमें सभी को गोल्ड मेडल मिला है. इसके अलावा सिल्वर और ब्रॉन्ज पर भी कब्जा जमाया गया है. उन्होंने बताया कि पटना में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. सहरसा जिले के लिए यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि यहां के खिलाड़ियों को 13 गोल्ड मिला है.
.
Tags: Bihar News in hindi, Local18, PATNA NEWS, Sports news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 13:59 IST