इस्लामिक स्टेट ने रविवार देर शाम एक बयान जारी कर कहा कि उसने रविवार को इस्तांबुल के बुयुकडेरे में सैंटा मारिया गिरजाघर के अंदर ‘ईसाई विधर्मियों पर उनके बहुदेववादी कार्यक्रम के दौरान हमला किया।’ गृहमंत्री अली येरलिकाया ने रविवार देर रात कहा कि इस हमले के सिलसिले में इस्लामिक स्टेट के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक ताजिकिस्तान और दूसरा रूस का रहने वाला है
इस्तांबुल। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने यहां एक रोमन कैथलिक गिरजाघर में रविवार को प्रार्थना सभा के दौरान हुए हमले की जिम्मेदारी ली। इस हमले में एक व्यक्ति की जान चली गयी थी। इस्लामिक स्टेट ने रविवार देर शाम एक बयान जारी कर कहा कि उसने रविवार को इस्तांबुल के बुयुकडेरे में सैंटा मारिया गिरजाघर के अंदर ‘ईसाई विधर्मियों पर उनके बहुदेववादी कार्यक्रम के दौरान हमला किया।’ गृहमंत्री अली येरलिकाया ने रविवार देर रात कहा कि इस हमले के सिलसिले में इस्लामिक स्टेट के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक ताजिकिस्तान और दूसरा रूस का रहने वाला है।
जिम्मेदारी संबंधी इस्लामिक स्टेट का यह बयान उसकी मीडिया शाखा ‘अमाक’ ने प्रकाशित किया है और इस बयान के साथ हाथ में बंदूक लिये दो नकाबपोश लोगों की तस्वीर भी छापी गयी है। इस्लामिक स्टेट ने उन्हें हमलावर बताया है। इस्लामिक स्टेट ने कहा कि इस हमले में एक व्यक्ति मारा गया जबकि एक अन्य घायल हो गया। हालांकि तुर्किये के अधिकारियों का कहना है कि एक व्यक्ति की जान गयी और कोई अन्य घायल नहीं हुआ। येरलिकाया ने बताया कि इस हमले की जांच के सिलसिले में पुलिस ने 30 जगहों पर छापा मारा तथा 47 लोगों को हिरासत में लिया। उन्होंने कहा, ‘‘हम उन लोगों को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे जो हमारे देश की शांति भंग करने की कोशिश करते हैं– ये लोग आतंकवादी, उनके सहयोगी, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय आपराधिक समूह और ऐसे लोग हो सकते हैं जो हमारी एकता एवं एकजुटता को निशाना बनाते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़