Irfan Pathan on KL Rahul Batting: ‘वह अपने वर्जन से…’ केएल राहुल के फैन हुए इरफान पठान, गिनाई खूबियां

हाइलाइट्स

इरफान पठान

नई दिल्ली. केएल राहुल (KL Rahul) ने वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो मैराथन पारी खेली, उसकी चारों ओर चर्चा हो रही है. टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (IND vs AUS) ने राहुल की जमकर तारीफ की है. इरफान का कहना है कि केएल पहले जैसा नहीं रहा. मतलब कि पहले केएल राहुल दबाव में आ जाते थे लेकिन अब वह प्रेशन को खींच रहे हैं. राहुल और विराट कोहली के बीच 165 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है.

केएल राहुल उस समय बैटिंग के लिए क्रीज पर आए, जब भारतीय टीम 2 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. इनमें ओपनर ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के विकेट शामिल थे. राहुल ने कोहली के साथ मिलकर संयम से पारी को आगे बढ़ाया और दोनों बैटर्स ने अपने अर्धशतक पूरे कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. राहुल 97 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं विराट ने 85 रन का योगदान दिया.

PAK vs SL Head To Head: जीत के रथ पर सवार पाकिस्तान से भिड़ेगा श्रीलंका, जानिए आंकड़ों में कौन किसपर भारी

भारत का एशियन गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन, 107 मेडल के साथ खत्म हुआ सफर, आखिरी दिन ‘गोल्डन सिक्सर’

‘राहुल पूरी कंट्रोल में दिखाई दे रहे हैं’
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘ वह बहुत शांत नजर आ रहे हैं. केएल राहुल पहले की तरह नहीं दिख रहे हैं जब वह दबाव में आ जाते थे. वह प्रेशर को खींच रहे हैं और जब वह खेल रहे होते हैं तो अब यह नहीं लगता की आउट हो जाएंगे. बल्लेबाजी के दौरान उन्हें बीट करना अब आसान नहीं है. वह पूरी तरह कंट्रोल में दिखाई दे रहे हैं. वह सिंगल भी निकाल रहे हैं और स्वीप शॉट भी शानदार तरीके से खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी तकनीक पर काम किया है, ऐसा लगता है. अहम बात ये है कि वह अपने वर्जन से काफी बेहतर नजर आ रहे हैं.’

चौका और छक्का जड़ शतक पूरा करना चाहते थे केएल राहुल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेलने के लिए केएल राहुल को प्लेयर ऑफ मैच चुना गया. वह 3 रन से अपना शतक चूक गए. छक्के के जरिए टीम इंडिया को चेन्नई में यादगार जीत दिलाने के बाद राहुल ने कहा कि वह पहले चौका और फिर छक्का जड़कर शतक पूरा करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि वह जिस गेंद को चौके लिए खेल रहे थे वह छक्के लिए बाउंड्री के बाहर चली गई, जिससे उनका शतक पूरा नहीं हुआ.

Tags: India vs Australia, Irfan pathan, KL Rahul, ODI World Cup

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *