लखनऊ. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) एक तरफ जहां ट्रेनों के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित धार्मिक और पर्यटन स्थलों के लिए टूर पैकेज संचालित करता है, तो वहीं तो वहीं दूसरी तरफ देश-विदेश के पर्यटन स्थलों के लिए एयर टूर पैकेज का भी संचालन करता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने कश्मीर के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है. अगर आप भी मार्च-अप्रैल में कश्मीर की हसीन वादियों में घूमने का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का पैकेज आपके लिए काम का हो सकता है क्योंकि इसमें कम बजट में ही यात्रा का लाभ उठा सकते हैं.
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस पैकेज के बारे में जानकारी दी है. इस पैकेज का नाम ‘जन्नत-ए-कश्मीर एक्स लखनऊ’ ऱखा गया है. ये 5 रात और 6 दिन का टूर पैकेज है. इस टूर पैकेज में पर्यटकों की लखनऊ से कश्मीर आने-जाने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. इस पैकेज के तहत श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग लोकेशन को कवर किया जाएगा. आईआरसीटीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पर्यटकों को ब्रेकफास्ट और डिनर, रहने के लिए होटल, आने जाने के लिए कैब और ट्रैवल बीमा की सुविधा दी जाएगी
If you haven’t visited #Kashmir, then you don’t know what you are missing.
Book the Jannat-e-Kashmir Ex #Lucknow (NLA94) tour on https://t.co/aBLqTVMuyM now.#dekhoapnadesh #Travel #Booking #JammuKashmir #travelling #explore #ExploreIndia pic.twitter.com/EkyooE3Uol
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 28, 2024
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Jannat-e-Kashmir Ex Lucknow (NLA94)
डेस्टिनेशन कवर- श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग
टूर की अवधि- 6 दिन/5 रात
टूर डेट- 29 मार्च/14 अप्रैल/18 अप्रैल/24 अप्रैल, 2024
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
क्लास- कंफर्ट
जानें कितना होगा किराया
पैकेज की शुरुआत 46,700 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. अगर एक लोग हैं तो 53,750 रुपये, अगर दो लोग हैं तो प्रति व्यक्ति 48,300 रुपये, तीन लोग हैं तो प्रति व्यक्ति 46,700 रुपये होगा. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 36,900 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 33,800 रुपये चार्ज है. इसके अलावा 2 से 4 साल के बच्चों के लिए 27,500 रुपये किराया होगा.
कैसे कराएं बुकिंग
इस पैकेज की बुकिंग कराने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप 8287930911/ 8287930902 पर संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Irctc, Jammu and kashmir, Srinagar, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 06:11 IST