IRCTC Tour Package: तीर्थ यात्रा का है प्लान तो जल्दी करें बुकिंग, 11 दिसंबर को खुलेगी ट्रेन, जानें डिटेल

परमजीत कुमार/देवघर.भारतीय रेलवे समय-समय पर घूमने के लिए टूर पैकेज लाता रहता है. इस बीच हम आपको एक ऐसी जानकारी दे रहे हैं कि आप जसीडीह स्टेशन पर टूर स्पेशल ट्रेन में सवार हो कर कन्याकुमारी तक का सफर तय कर पाएंगे. आईआरसीटीसी मुख्य पर्यवेक्षक निखिल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि आईआरसीटीसी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन यात्रा के तहत बहुत ही सस्ती दर पर दक्षिण भारत यात्रा के लिए पैकेज लाया है.

निखिल कुमार ने बताया कि इस पैकेज के तहत आप दक्षिण के कई मंदिरों का दर्शन आप एक साथ कर पाएंगे. आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत आपको दक्षिण के तिरुपति मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम मंदिर, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग घूमने का मौका मिलेगा. वहीं, 11 रात और 12 दिन के इस पैकेज की शुरुआत 11 दिसंबर 2023 से होने जा रही है. जबकि 22 दिसंबर 2023 को समाप्त होगा. यात्रा करने के लिए आप www.irctctourism.com से बुकिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही आप 8595904082/8595904077 पर कॉल करके भी बुकिंग कर सकते हैं.

ये है टूर पैकेज का किराया
निखिल कुमार के मुताबिक, इस टूर पैकेज का किराया व्यक्ति की चुनी गई कैटेगरी के हिसाब से होता है. इस टूर पैकेज का नॉर्मल किराया ( स्लीपर क्लास) 22,750 रुपये प्रति व्यक्ति है. इसके साथ ही स्टैंडर्ड थर्ड एसी का किराया 36,100 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं, कंफर्ट थर्ड एसी का किराया 39,500 रुपये प्रति व्यक्ति है. साथ ही बताया कि इस टूर पैकेज को तीन भागों इकनॉमिक, स्टैंडर्ड और कंफर्ट में बांटा गया है. जो स्लीपर क्लास की टिकट काटते हैं उनके लिए होटल और बस नॉन एसी रही है. जबकि स्टैंडर्ड क्लास की टिकट वालों के लिए होटल का कमरा एसी, तो बस नॉन ऐसी रहती. इसके अलावा कंफर्ट टिकट वालों को सारी सुविधाएं ऐसी वाली मिलती हैं.

इस टूर पैकेज की खास बातें
इस पैकेज का नाम भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन दक्षिण भारत यात्रा है. इसके तहत दक्षिण भारत के रामेश्वरम मंदिर, तिरुपति बालाजी, मीनाक्षी, मंदिर, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर पाएंगे. यह टूर पैकेज 11 रात और 12 दिन का रहेगा.सबसे खास बात है कि टूर पैकेज के तहत डॉक्टर ऑन कॉल की सुविधा रहेगी. ट्रेन में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी रहेगी. यात्रियों का यात्रा बीमा भी होगा. इसके अलावा सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना इस टूर पैकेज में शामिल रहेगा.

बोर्डिंग-डीबोर्डिंग स्टेशन
दक्षिण भारत यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन मालदा टाउन से खुलकर न्यू फरक्का, पाकुड़, रामपुरहाट, दुमका, हंसडीहा ,भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, किउल, जमुई, झाझा, जसीडीह, जामताड़ा, चितरंजन, कुल्टी, धनबाद, बोकारो, रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा और संबलपुर पहुंचेगी.

Tags: Deoghar news, Indian Railways, Irctc, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *