IRCTC लाया केरल घूमने शानदार पैकेज, जानें किराया समेत तमाम जानकारी

IRCTC Kerala Tour Package : अगर आप केरल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपके लिए केरल टूर पैकेज लेकर आया है। यह टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात का है।

आईआरसीटी के इस टूर पैकेज के तहत आपके केरल के प्रमुख पर्यटन स्थलों को देखने और घूमने का मौका मिलेगा। इस टूर पैकेज के तहत आपको हवाई यात्रा के साथ-साथ रहने, खाने और घूमने की सुविधा आईआरसीटीसी की तरफ से मुहैया कराई जाएगी।

6 दिन 5 रात का है ये टूर पैकेज

आईआरसीटीसी (IRCTC) ने 6 दिन और 5 रात के अपने इस टूर पैकेज को ‘Witness the Artistry of Nature with the Mesmerizing Kerala’ का नाम दिया है। इस टूर पैकेज में यात्रियों को टूरिस्ट प्लेस कोच्चि, मुन्नार, अलपुझा, तिरुवनंतपुरम घूमने का मौका मिलेगा। इस दौरान पर्यटकों को कोच्ची के मशहूर मरीन ड्राइव पर भी घूमने का मौका मिलेगा।

14 नवंबर के शुरू होगा टूर

इस टूर पैकेज की शुरुआत 14 नवंबर को सुबह 7 बजे विशाखापट्टनम एयर पोर्ट से हवाई जहाज से होगी। दोहपर 1 बजे तक कोच्चि पहुंचने के बाद यात्रियों के यहां रहने की व्यवस्था होगी। यात्रियों को कोच्ची मरीन ड्राइव घुमाया जाएगा। अगले दिन सुबह नाश्ते के बाद कोच्चि घूमाया जाएगा।

हाउस बोट में भी ठहरने की होगी व्यवस्था

इसके अगले दिन यानी 16 अगस्त को यात्रियों को मुन्नर ले जाया जाएगा। मुन्नार में रात में ठहरने की व्यवस्था होगी। मुन्नार के प्रशिद्ध पर्यटन स्थल एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान, मट्टुपेट्टी बांध, इको पॉइंट, कुंडला बांध झील समेत अन्य प्रसिद्ध जगहों पर घुमाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक मुन्नर में ठहरने की व्यवस्था हाउस बोट में होगी।

अगले दिन पर्यटकों अजीमाला मंदिर और कोवलम बीच घुमाया जाएगा। रात में तिरुवनंतपुरम रुकने की व्यवस्था होगी। इसके बाद अगले दिन सुबह की नाश्ते के बाद पर्यटकों को श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर दर्शन का मौका मिलेगा। इसके बाद सभी लोग एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। सुबह 10 बजे की फ्लाइट से सभी पर्यटक दोपहर 1 बजे तक विशापट्टनम पहुंच जाएंगे।

ये है टूर पैकेज का चार्ज

  • अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 56 हजार 635 रुपये खर्च करने होंगे।
  • अगर आपको दो लोगों के साथ यात्रा टिकट बुक करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 40 हजार 925 रुपये खर्च करने होंगे।
  • वहीं तीन लोगों का टिकट एक साथ बुक करते हैं तो यह और भी कम होकर प्रति व्यक्ति 38 हजार 110 रुपया हो जाएगा।
  • इसके साथ ही अगर आप बेड से साथ 5 से 11 साल के बच्चे के साथ यात्रा करते हैं तो 32 हजार 500 रुपये और बिना बेड के 28 हजार 690 रुपये खर्च करने होंगे। जबकि 2 से 4 साल के बच्चे के लिए आपको 14 हजार 755 रुपये खर्च करने होंगे।

और पढ़ें – IRCTC Nepal Tour Package : सस्ते में नेपाल घूमने का सुनहरा मौका, कम पैसे में मिलेगा फुल मजा

ऐसे बुक करें अपना टिकट

केरल के इस टूर पैकेज के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर खुद भी अपना टिकट बुक कर सकते हैं। या फिर IRCTC के टिकट काउंटर से बुकिंग करवा सकते हैं।

और पढ़ें –   IRCTC Vaishno Devi Tour Package : आईआरसीटीसी का तोहफा, भक्तों को मिल रहा माता वैष्णो देवी के दर्शन का मौका

 

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *