Ira Khan Reception: हेमा मालिनी-अनिल कपूर से लेकर जया बच्चन तक, इरा खान के रिसेप्शन में पहुंचे ये सेलेब्स

नई दिल्ली:

Ira Khan Nupur Shikhare Wedding Reception: आमिर खान की बेटी इरा खान ने मुंबई में शानदार वेडिंग रिसेप्शन दिया है. इस पार्टी में इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स ने शिरकत की है. कपल ने बॉलीवुड और राजनीति से जुड़ी दिग्गज हस्तियों को इनवाइट किया था. इरा खान का वेडिंग रिसेप्शन नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) में आयोजित किया गया है. रिसेप्शन में आमिर खान अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए हैं. साथ ही कपल ने उदयपुर में शादी रचाने के बाद मुंबई में अपने दोस्त और बॉलीवुड हस्तियों को दावत दे दी है. इस रिसेप्शन में सुपरस्टार धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जूही चावला, रेखा, इमरान खान, साजद खान से लेकर राजनीति के दिग्गज नेता राज ठाकरे भी परिवार समेत शामिल हुए हैं. 


दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन भी इरा खान के रिसेप्शन में शामिल हुईं. वो बेटी श्वेता बच्चन के साथ काफी स्टाइलिश लुक में नजर आईं. हमेशा की तरह इस बार भी जया ने पैपराज़ी को एक नहीं, बल्कि दो बार डांटा.रिसेप्शन में उन्होंने बेटी श्वेता बच्चन और अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. वहीं अनिल कपूर पैपराजी के साथ काफी फ्रेंडली नजर आए. उन्होंने ब्लैक सूट पहना था और पैपराजी से पूछा कि वे आज इतने शांत क्यों हैं…?


हाल ही में शादी करने वाले कपल रणदीप हुडा भी पत्नी लिन लैशराम के साथ शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए.  मेहमानों में सिंगर सुनिधि चौहान, एक्ट्रेस साक्षी तंवर, गजराज राव, दर्शील सफारी भी शामिल थे. संगीत उस्ताद एआर रहमान भी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. 


दिग्गज अदाकारा आशा पारेख भी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए यहां पहुंची हैं. आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान ने उनका स्वागत किया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.

पार्टी में एंट्री करते वक्त हेमा मालिनी रेखा का हाथ थामे नजर आईं. दोनों ने पैप्स के लिए पोज़ भी दिया.


फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ इवेंट का हिस्सा बने. साथ में फिल्म मेकर और उनकी बहन जोया अख्तर भी नजर आईं.


महाराष्ट्र के पॉलिटिशयन राज ठाकरे अपनी पत्नी के साथ इरा खान के रिसेप्शन में VIP गेस्टर बनकर शामिल हुए थे. उन्होंने पैपराजी को जमकर पोज दिए. 


इवेंट में सुपरस्टार धर्मेंद्र ने भी शिरकत की और पैपराजी के लिए हंसी-खुशी पोज देते दिखे. 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *