IPS अमितेश कुमार बने सीवान के नए SP, कई विधायकों से हो चुका है विवाद…

अंकित कुमार सिंह/सीवान. राजनीतिक गहमागहमी के बीच नीतीश सरकार ने भारी पैमाने पर आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. वहीं, इस दौरान सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा का तबादला हो गया है. अब उनके स्थान पर सीवान के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में अमितेश कुमार को भेजा गया है. जो अब जिले की कमान संभालेंगे. इससे पहले खगड़िया में पदस्थापित थे. सामान्य प्रशासन विभाग ने उनका ट्रांसफर सीवान में कर दिया है.

सीवान पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत शैलेश कुमार सिन्हा का तबादला हो गया है. इनको बिहार सरकार ने बीएमपी 16 में तबादला करते हुए समादेष्टा बनाया है. बता दें कि शैलेश कुमार सिन्हा 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी है. दिसंबर 2021 में गृह विभाग ने अपराध अनुसंधान विभाग में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात रहे श्री सिन्हा को सीवान की कमान सौंपी थी. हालांकि, एक बार फिर से पटना बुला लिया गया है.

यह भी पढ़ें- पिता चलाते हैं चाउमीन की ठेला, बेटी ने बॉक्सिंग में मेडल जीतकर पूरा किया सपना, प्रदेश में बढ़ाया मान

खगड़िया में एसपी के पद पर थे कार्यरत
अमितेश कुमार वर्तमान में खगड़िया में एसपी थे. हालांकि अब ये सीवान के पुलिस अधीक्षक बनाए गए है. मिली जानकारी के अनुसार 2016 बैच के आईपीएस अफसर अमितेश कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक के तौर पर भी काम कर चुके हैं. खगड़िया के पुलिस अधीक्षक बनाए जाने से पहले ये सहायक पुलिस अधीक्षक के तौर पर मुजफ्फरपुर (ईस्ट) में तैनात रहे. खगड़िया में इनका कार्यकाल मिलाजुला रहा और सत्ता पक्ष के विधायक से तानातनी भी रही.

विवादों से भी जुड़े रहे अमितेश कुमार
खगड़िया जिला के परबत्ता से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक डॉ. संजीव कुमार ने पुलिस अधीक्षक रहे अमितेश कुमार पर अपराधियों के साथ सांठगांठ होने का आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि जिन अपराधियों से उनकी जान को खतरा था, उसी से एसपी की मेलजोल और सांठगांठ थी. यही नहीं अमितेश कुमार को हटाने के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा था और हटाने की मांग उठाई थी.

Tags: Bihar News, Local18, Siwan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *