नई दिल्ली:
IPL 2024 Auction : क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की धूम मची हुई है. सभी फैंस और फ्रेंचाइजियां बेसब्री से अपकमिंग आईपीएल 2024 ऑक्शन का इंतजार कर रही हैं. जिसमें कुल 1,166 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इनमें 830 भारतीय खिलाड़ी हैं और 336 विदेशी खिलाड़ी हैं. लिस्ट में 212 कैप्ड, 909 अनकैप्ड और 45 एसोसिएट खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. 830 भारतीयों में से 18 कैप्ड प्लेयर्स हैं हिस्सा लेंगे. मगर, इससे पहले बीसीसीआई ने ऑफिशियल एनाउंसमेंट कर दी है कि इस बार का ऑक्शन भारत में नहीं बल्कि दुबई में होगा.
IPL 2024 ऑक्शन पर आई बड़ी अपडेट
𝗜𝗣𝗟 𝟮𝟬𝟮𝟰 𝗔𝘂𝗰𝘁𝗶𝗼𝗻 🔨
🗓️ 19th December
📍 𝗗𝗨𝗕𝗔𝗜 🤩
ARE. YOU. READY ❓ #IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/TmmqDNObKR
— IndianPremierLeague (@IPL) December 3, 2023
दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग IPL को लेकर बीसीसीआई ने वेन्यू और डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. इसके लिए बोर्ड ने कैप्शन के साथ एक 10 सेकेंड का छोटा सा वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि आईपीएल 2024 ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा. आईपीएल के 16 सीजन खेले जा चुके हैं, लेकिन ये पहली बार है, जब ऑक्शन का आयोजन विदेश में किया जा रहा है. आपको बता दें, कुल 1166 खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए उतरेंगे, जिनमें से 909 अनकैप्ड खिलाड़ियों हैं, जिसमें से 812 भारतीय है. बता दें कि आईपीएल 2024 में 10 फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रही हैं, जिनके पास भरने के लिए 77 स्लॉट हैं, जिसमें कुल 30 जगह विदेशी खिलाड़ियों के लिए हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : RCB ने जिसे रिलीज करके किया ‘ब्लंडर’, उसके लिए होगी ऑक्शन में सबसे बड़ी बिडिंग वॉर
ट्रेडिंग के जरिए हुई खिलाड़ियों की अदला-बदली
IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या की ट्रेडिंग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. असल में, मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के साथ ट्रेड के जरिए हार्दिक को 15 करोड़ (कथित) रुपये देकर अपने खेमे में शामिल कर लिया है. इसके बाद गुजरात ने भी तुरंत फैसला लिया और शुभमन गिल को टीम की कमान सौंप दी है. इसके अलावा, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया है. आपको बता दें, फिलहाल ट्रेडिंग विंडो खुली हुई है और 12 दिसंबर तक टीमें आपस में खिलाड़ियों को ट्रे़ड कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : बिकना तो दूर, 2 करोड़ बेस प्राइज वाले इन 3 बड़े प्लेयर्स पर बोली लगना भी मुश्किल