IPL 2024 से बाहर हो सकते हैं केएल राहुल, ये खिलाड़ी बनेगा लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान!

नई दिल्ली:

IPL 2024 : आईपीएल 2024 का आगाज होने एक महीने से भी कम का समय बचा है. आईपीएल 2024 के पहले फेज के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. सभी टीमें भी तैयारियां जुट गई हैं. इस बीच लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल आईपीएल 2024 के पहले हाफ से बाहर हो सकते हैं. केएल राहुल की चोट गंभीर हैं और उन्हें बेहतर इलाज करवाने के लिए लंदन भेजा गया है. वहीं LSG ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. निकोलस पूरन को लखनऊ ने उपकप्तान बना दिया है. केएल राहुल के नहीं खेलने की स्थिति में निकोल्स पूरन लखनऊ की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे. 

बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, ‘केएल राहुल का इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा टेस्ट में खेलना फिटनेस टेस्ट पास करने पर निर्भर करता था. लेकिन केएल राहुल रिकवर नहीं होने की वजह से धर्मशाला टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम केएल राहुल का ध्यान रख रही है. बेहतर इलाज के लिए केएल राहुल को लंदन भी भेजा गया है.’

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले Mumbai Indians के खिलाड़ी का धमाल, 44 गेंदों में जड़ दिया 91 रन

दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द से परेशान हैं KL Rahul

बता दें कि केएल राहुल के दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की परेशानी से जूझ रहे हैं. केएल राहुल ने आईपीएल 2023 के भी शुरुआती मैचों में कप्तानी की थी, लेकिन इसके बाद वे चोटिल होकर बाहर हो गए. इसके बाद टीम की कमान क्रूणाल पांड्या ने निभाई थी. अगर केएल राहुल आईपीएल के कुछ मैच फिर से मिस करते हैं तो फिर कप्तानी की जिम्मेदारी भी निकोलस पूरन संभालते नजर आएंगे.

ऐसा रहा है लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रदर्शन 

आईपीएल में सिर्फ 2 सीजन खेलने वाली लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रदर्शन ठीक ही रहा है, लेकिन टीम चैंपियन बनाने में नाकाम रही है. हालांकि टीम पिछेल सीजन  प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब हुई थी और तीसरे नंबर पर समाप्त हुई. टीम ने पिछले सीजन लीग में 14 में से 8 मैच जीते थे और 5 में हार का सामना करना पड़ा था. LSG का यही हाल साल 2022 में भी था. तब टीम ने 14 में से 9 मैच जीते थे और 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा था.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *