नई दिल्ली:
IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को शुरू होने में अब कुछ ही दिन का समय बचा है. क्रिकेट के गलियारों में इसी की चर्चा हो रही है. इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul)ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर यकीनन LSG के फैंस खुशी से झूम उठे होंगे, क्योंकि कहीं ना कहीं ये फोटोज उनके फिट होने की तरफ इशारा कर रही हैं. आईपीएल 2022 में चोटिल होने के चलते वह बीच सीजन से बाहर हो गए थे. ऐसे में अब केएल एक बार फिर LSG की कमान संभालते दिखेंगे…
KL Rahul ने शेयर किया पोस्ट
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उनके इस पोस्ट में 4 तस्वीरें हैं, जिसमें वह अलग-अलग एक्सरसाइज करतेदिख रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में राहुल ने सिर्फ Hi लिखा है. राहुल के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बहार आ गई है. फैंस उन्हें आईपीएल 2024 में वापसी करते देखने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं.
Hi 👋 pic.twitter.com/N0QdQLiMzP
— K L Rahul (@klrahul) March 6, 2024
बता दें, IPL 2023 में चोटिल होने के बाद केएल राहुल टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. तब क्रुणाल पांड्या ने टीम की कमान संभाली थी और LSG को प्लेऑफ तक लेकर गए थे. हालांकि, टीम लगातार 2 बार प्लेऑफ का सफर तय कर चुकी है, लेकिन ट्रॉफी जीतना अभी भी बाकी है.
KL Rahul को कब हुई इंजरी
केएल राहुल (KL Rahul) को पिछले साल खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग में RCB vs LSG मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी. स्कैन से पता चला था कि उनकी क्वाड्रिसेप्स से टेंडन टूट गई. इसके बाद उनकी वापसी हुई और उन्होंने एशिया कप-वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन किया. वह साउथ अफ्रीका दौरे पर भी गए. फिर भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट मैच भी खेले. लेकिन, फिर फिटनेस संबंधी कारणों के चलते वह बचे हुए मैचों का हिस्सा नहीं बन पाए. अब वह IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 : डेवोन कॉनवे नहीं खेले IPL तो कौन करेगा गायकवाड़ के साथ ओपनिंग? जानें बेस्ट ऑप्शन
ये भी पढ़ें : Ravichandran Ashwin : रविचंद्रन अश्विन ही नहीं ये खिलाड़ी भी धर्मशाला में खेल रहा है अपना 100वां टेस्ट