नई दिल्ली:
RCB Weakness In IPL 2024 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2008 से ही इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा है. मगर, ये फ्रेंचाइजी आज तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. इसके बाद भी बोल्ड आर्मी की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है. हर सीजन फैंस फ्रेंचाइजी से ट्रॉफी की उम्मीद करते हैं. अब आईपीएल 2024 में भी RCB फैंस अपनी टीम से ट्रॉफी की उम्मीद करेंगे, मगर आपको पहले ही बता दें कि एक बार फिर ये टीम ट्रॉफी जीतने से चूक सकती है, क्योंकि दुबई में हुए ऑक्शन में एक बड़ी चूक हो गई है…
ऑक्शन में RCB से हुई गलती?
IPL 2024 के लिए दुबई में हुए ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वानिदुं हसारंगा को रिलीज करके सभी को हैरान कर दिया था. ऐसे में उम्मीद थी कि फ्रेंचाइजी ऑक्शन से किसी स्पिनर को खरीदेगी, क्योंकि बैंगलोर के छोटे स्टेडियम में बल्लेबाजो को रोकने के लिए उन्हें स्पिनर की जरूरत होगी. मगर, फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में किसी भी स्पिनर पर बोली नहीं लगाई. इसलिए अब अपकमिंग ऑक्शन में RCB को बैटिंग फ्रेंडली ग्राउंड पर स्पिनर की कमी खलने वाली है. अब आरसीबी में स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी कर्ण शर्मा, मयंक डागर, हिमांशु शर्मा, ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, और स्वापनिल सिंह पर होगी.
पेस अटैक में RCB ने किया काम
आईपीएल 2024 के ऑक्शन में भले ही आरसीबी से स्पिन डिपार्टमेंट में चूक हुई हो, मगर फ्रेंचाइजी ने अपने पेस अटैक को काफी मजबूत कर लिया है. उन्होंने कैरेबियाई पेसर अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्युसन के साथ-साथ भारत के लेफ्ट-आर्म फास्ट बॉलर यश दयाल को अपने साथ जोड़ा है. इसके अलावा, RCB के पास मोहम्मद सिराज और कैमरून ग्रीन जैसे गेंदबाज पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में इस बार बोल्ड आर्मी का पेस अटैक काफी मजबूत दिख रहा है.
IPL 2024 के लिए RCB
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, विशाक विजय कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज , रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मयंक डागर, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : अल्जारी जोसेफ (11.50 करोड़ रुपये), यश दयाल (5 करोड़ रुपये), लॉकी फर्ग्यूसन (2 करोड़ रुपये), स्वप्निल सिंह (20 लाख रुपये), सौरव चौहान (20 लाख रुपये), टॉम करन (1.5 करोड़ रुपये).
ये भी पढ़ें : किस क्लास तक पढ़ें हैं MI के नए कप्तान हार्दिक पांड्या? सच जानकर चौक जाएंगे आप