IPL 2024 : मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने भरी हुंकार, बोले- ऐसा क्रिकेट खेलेंगे कि…

नई दिल्ली:

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आएंगे. फ्रेंचाइजी ने गुजरात टायटंस से ट्रेड करते हुए हार्दिक को ऑक्शन के तुरंत बाद ही टीम के साथ जोड़ा और फिर कप्तानी भी सौंप दी. घर वापसी कर हार्दिक भी काफी खुश हैं और वह मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग कैंप में भी खूब पसीना बहा रहे हैं. इस बीच मुंबई इंडियंस ने हार्दिक का एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है…

मुंबई ने शेयर किया वीडियो

आईपीएल 2024 की तैयारियों के मद्देनजर सभी टीमों ने प्रैक्टिस कैंप लगाए हैं, जिसमें लगभग सभी खिलाड़ी पहुंचकर अपकमिंग सीजन के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने मुंबई में ही प्रैक्टिस कैंप लगाया है, जिसमें रोहित शर्मा सहित तमाम प्लेयर्स हिस्सा ले रहे हैं. हार्दिक IPL 2024 के लिए खुद को तैयार करने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. इस बीच मुंबई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हार्दिक अपनी फीलिंग्स शेयर करते दिख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मुंबई इंडियंस की जर्सी फिर से पहनना मेरे लिए काफी स्पेशल है. हम ऐसे ब्रैंड का क्रिकेट खेलेंगे कि हर किसी को इस सफर पर गर्व होगा और इसे कोई भी नहीं भूलेगा.’

गुजरात के खिलाफ होगा पहला मुकाबला

आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला लिया और रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंप दी. फ्रेंचाइजी ने अपने इस फैसले से ना केवल हैरान किया बल्कि लाखों MI फैंस का दिल भी तोड़ दिया. इसके बाद लाखों फैंस ने तो MI को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया. हालांकि, हेड कोच मार्क बाउचर की ओर से कहा गया कि ये एक क्रिकेटिंग डिसीजन है. अब हार्दिक आईपीएल 2024 में MI की कप्तानी करते नजर आएंगे. बताते चलें, मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 24 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी. 5 बार की चैंपियन MI ने टॉप-4 में क्वालीफाई तो किया था, मगर टीम आगे नहीं बढ़ पाई थी. 

ये भी पढ़ें : IPL 2024 : AR रहमान से सोनू निगम तक… बड़े-बडे़ सितारे ओपनिंग सेरेमनी में करेंगे परफॉर्म! देखें लिस्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *