नई दिल्ली:
IPL 2024 Kolkata Knight Riders Predicted Playing-XI : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को शुरू होने में अब चंद दिन बचे हैं. 22 मार्च से टूर्नामेंट का बिगुल बज जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. इस बार इस टीम ने दुबई में हुए मिनी ऑक्शन में इतिहास रचते हुए 24 करोड़ 75 लाख रुपये में मिचेल स्टार्क को अपने साथ जोड़ा. उनके शामिल होने के बाद से KKR की टीम और भी मजबूत दिख रही है. तो आइए आपको बताते हैं कि पहले मैच में कोलकाता की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है…
KKR ने शुरू की ट्रेनिंग
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्रेनिंग कैंप में प्रैक्टिस शुरू कर दी है. पूरी टीम में जोश भरने का काम इस बार मेंटॉर गौतम गंभीर कर रहे हैं. उन्होंने पहली ही स्पीच में साफ कर दिया है कि KKR में सभी प्लेयर बराबर हैं और कोई भी खिलाड़ी कुछ भी पूछ सकता है. यदि टीम की मजबूती की बात करें, तो इस बार तो सभी का पूरा ध्यान सबसे महंगे आईपीएल प्लेयर मिचेल स्टार्क पर ही टिका होगा. फ्रेंचाइजी ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये देकर उन्हें खरीदा और स्क्वाड में शामिल किया है. ऐसे में अब सभी चाहेंगे कि वह अच्छा प्रदर्शन कर अपनी कीमत को जस्टिफाई करें. हालांकि, यदि आप उनके इंटरनेशनल आंकड़ों पर गौर करें, तो वह वाकई शानदार है. अब देखने वाली बात होगी कि स्टार्क आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से खुद को साबित कर पाते हैं या नहीं.
KKR की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउथी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन जगदीशन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह और शाकिब अल हसन.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट/रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकारिया और हर्षित राणा.
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा
ये भी पढ़ें : IPL 2024 : ‘यहां कोई सीनियर-जूनियर नहीं…’ KKR में वापसी के बाद गौतम गंभीर की पहली स्पीच हुई वायरल