IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें और बढ़ीं, अफ्रीकी पेसर भी हुआ बाहर, हैरी ब्रूक पहले ही…

नई दिल्ली. आईपीएल में पहले खिताब की तलाश कर रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को दो दिन के भीतर दूसरा झटका लगा है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इस टीम से अब लुंगी एंगिडी भी बाहर हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीकी पेसर ने चोट के कारण आईपीएल 2024 (IPL 2024) से नाम वापस ले लिया है. एक दिन पहले ही इंग्लैंड के हैरी ब्रूक दिल्ली की टीम से हट गए थे. दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलना है.

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) ने मीडिया रिलीज जारी कर बताया है कि लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए नहीं खेल पाएंगे. यह दिल्ली की टीम के लिए बड़ा झटका है. लुंगी ने आईपीएल में 14 मैच में 25 विकेट झटके हैं.

IPL जिताने वाला कप्तान खोया, बेस्ट बॉलर हो गया अनफिट, इस बार मुश्किल में ‘चैंपियन टीम’

आईपीएल की रिलीज में यह भी बताया गया है कि दिल्ली कैपिटल्स ने लुंगी एंगिडी की जगह जैक फ्रेजर मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. जैक मैक्गर्क ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर हैं और अपने देश के लिए दो वनडे मैच खेल चुके हैं. दिल्ली ने उन्हें 50 लाख रुपए की रिजर्व प्राइज में अपनी टीम में शामिल किया है.

दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एंगिडी की तरह इंग्लैंड के हैरी ब्रूक भी आईपीएल 2024 मे नहीं दिखेंगे. हैरी ब्रूक ने दादी के निधन की वजह से आईपीएल 2024 में नहीं खेलने का फैसला लिया है. दिल्ली के लिए राहत की बात बस इतनी है कि उसके नियमित कप्तान ऋषभ पंत टीम में लौट आए हैं. ऋषभ पंत चोट के कारण आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाए थे.

Tags: Delhi Capitals, IPL 2024, Lungi Ngidi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *