IPL 2024 के पहले मैच में CSK और RCB की होगी भिड़ंत, प्रोमो में दिखे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ

नई दिल्ली:

Akshay Kumar & Tiger Shroff In IPL 2024 Promo: आईपीएल 2024 का 22 मार्च से आगाज होगा. लीग का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें एम. चिदंबरम स्टेडयिम चेन्नई में आमने-सामने होगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा. बहरहाल, स्टार स्पोर्ट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुकाबले का प्रोमो जारी कर दिया है. इस प्रोमो में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के अलावा टाइगर श्रॉफ नजर आ रहे हैं.

अक्षय कुमार के अलावा टाइगर श्रॉफ आए नजर

स्टार स्पोट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुकाबले का प्रोमो जारी किया है. यह इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस को प्रोमो खूब पसंद आ रहा है. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के प्रोमो में खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर आईपीएल प्रोमो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स

बता दें कि पिछले सीजन महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास में 5 बार चैंपियन बनने वाली महज दूसरी टीम बनी. इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने यह कारनामा किया था. मुंबई इंडियंस पहली बार आईपीएल 2013 में चैंपियन बनी. इसके बाद टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 2015, 2017, 2019 और 2020 में ट्रॉफी को अपने नाम किया. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार आईपीएल 2010 जीती. फिर 2011, 2018, 2021 और 2023 में चैंपियन बनी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *