रांची. IPL 2024 का संस्करण 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर पहले चरण का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. सभी टीमें प्लेईंग 11 को लेकर अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं. इस आईपीएल में शामिल हो रहे डेब्यू खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मौका मिलने जा रहा है. झारखंड के ट्राइबल क्रिकेटर रॉबिन मिंज आईपीएल 2024 के पहले चरण से बाहर हो गए हैं, ऐसे में रॉबिन के फैंस काफी मायूस हैं.
दरअसल रांची के रहने वाले और रॉबिन मिंज अपने शहर रांची में ही 3 मार्च को बाइक से गिरने की वजह से चोटिल हो गए थे. उस हादसे में उनके पैर और कंधे में चोट लगी थी. हालांकि चोट के बाद रोबिन अपनी टीम गुजरात टाइटंस में शामिल हो गए थे लेकिन प्रैक्टिस के दौरान उनकी चोट उभर कर सामने आने लगी. जांच के बाद अब रोबिन के आईपीएल के पहले चरण से बाहर होने की खबरें आने लगी, हालांकि बताया जा रहा है की रॉबिन आईपीएल 2024 के पूरे संस्करण में नहीं खेल पाएंगे. आपको बता दें कि रॉबिन मिंज को गुजरात टाइटंस ने नीलामी के दौरान 3.60 करोड़ में खरीदा था.
हालांकि कुछ दिन पहले ही गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा का एक वक्तव्य सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था जिसमें उन्होंने रोबिन के आईपीएल से बाहर होने की खबरों की पुष्टि की थी. दरअसल छक्के लगाने में माहिर रॉबिन मिंज के आईपीएल से बाहर होने से उनके झारखंड के फैंस बेहद मायूस हैं क्योंकि इन सभी को उम्मीद थी कि आईपीएल में रॉबिन के बल्ले का जादू उन्हें देखने को मिलेगा.
रॉबिन मिंज विकेटकीपर होने के साथ-साथ बांए हाथ के बल्लेबाज हैं. यहां तक कि धोनी भी उनकी बल्लेबाजी की जमकर तारीफ कर चुके हैं. रॉबिन मिंज को रांची का क्रिस गेल कहा जाता है क्योंकि मैदान पर छक्के लगाना उन्हें बेहद पसंद है. रोबिन के पिता रांची एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं. हालांकि जैसे ही रोबिन के आईपीएल से बाहर होने की खबरें आने लगी वैसे ही उनके पिता ने भी इन खबरों पर अपनी मायूसी जताई.
.
Tags: IPL, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 09:15 IST