IPL 2024 : आखिर क्यों BCCI ने सिर्फ 21 आईपीएल मैचों का शेड्यूल किया जारी? ये है बड़ी वजह

नई दिल्ली:

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरुआती 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. बीसीसीआई ने घोषणा कर दी है कि 22 मार्च से आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत होने वाली है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. फिलहाल, 17 दिनों में होने वाले 21 मैचों का शेड्यूल ही जारी हुआ है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ है? आइए आपको उस वजह के बारे में बताते हैं…

क्यों नहीं हुआ पूरे शेड्यूल का ऐलान?

आईपीएल 2024 के 17 दिनों क शेड्यूल सामने आया है, जिसमें कुल 21 मैच खेले जाएंगे. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल आ रहा है कि आखिर बीसीसीआई ने पूरा शेड्यूल एक साथ जारी क्यों नहीं किया है? असल में, इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते टूर्नामेंट के शेड्यूल को 2 फेज में जारी किया जाएगा, जिसके पहले फेज का शेड्यूल सामने आ चुका है. बाकी मैचों का शेड्यूल चुनाव की तारीखों के आने बाद जारी किया जाएगा. जी हां, इसलिए फिलहाल बीसीसीआई ने 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच होने वाले 21 मैचों का शेड्यूल ही जारी किया है. अब देखने वाली बात होगी कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बचे हुए मैचों का शेड्यूल कब आता है.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 : BCCI ने जारी किया है 17 दिन का आईपीएल शेड्यूल, यहां देखें हर मैच की डीटेल

भारत में ही होगा IPL 2024 

लोकसभा चुनाव के बावजूद आईपीएल 2024 का आयोजन भारत में ही होने वाला है. पहले फेज के मुकाबले चेन्नई, मोहाली, कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद, बैंगलोर, लखनऊ, विशाखापटनम, हैदराबाद और मुंबई के मैदानों पर ही खेले जाएंगे. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के सभी मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे. वहीं, डबल हेडर वाले दोपहर के मैच 3.30 बजे से खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 : आईपीएल 2024 से बाहर हुए मोहम्मद शमी, करानी पड़ेगी ये सर्जरी : Reports



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *