IPL 2024 : आईपीएल की तैयारियां शुरू, लखनऊ सुपर जायंट्स प्रैक्टिस के लिए पहुंचेगी इकाना

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: होली से पहले लखनऊ वालों पर आईपीएल का खुमार चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. यही वजह है कि आईपीएल की टिकट बुकिंग को लेकर क्रिकेट प्रेमी अभी से ही बेकरार हो रहे हैं. फैंस ऑनलाइन बुकिंग चेक करने के साथ ही इकाना स्टेडियम पहुंच कर विंडो बुकिंग भी चेक कर रहे हैं. हालांकि अभी टिकट बुकिंग को लेकर स्टेडियम की ओर से कोई भी जानकारी जारी नहीं की गई है. इसी बीच यह जानकारी सामने आ रही है कि अभ्यास के लिए लखनऊ टीम सुपर जायंट्स अपने होम टाउन पहुंच रही है. स्टेडियम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 14 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स इकाना स्टेडियम पहुंच जाएगी.

इसको लेकर इकाना स्टेडियम में तैयारी भी शुरू कर दी गई है. स्टेडियम को आईपीएल के रंग में रंगने की भी तैयारी शुरू हो चुकी है. पहला मैच 30 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इकाना में खेला जाएगा. दूसरा मैच सात अप्रैल को होगा जोकि लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. आपको बता दें कि आईपीएल का आगाज 22 मार्च को होगा.

जस्टिन लैंगर हैं टीम के मुख्य कोच
लखनऊ सुपर जायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग की नई टीमों में से एक है. लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने साल 2022 में गुजरात टाइटंस के साथ इस लीग में कदम रखा था. पिछले दो सीजन में ये टीम अच्छा खेल दिखाने में सफल रही है, लेकिन खिताबी मुकाबले में नहीं पहुंच सकी थी. 2022 और 2023 में इस टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी, हालांकि इससे आगे टीम नहीं जा सकी. खास बात यह है कि आईपीएल-2024 में ये टीम बदली हुई नजर आएगी.

टीम में कितना दम
इस सीजन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और अपनी कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले जस्टिन लैंगर टीम के मुख्य कोच हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को टीम ने बतौर सहायक कोच नियुक्त किया है. वहीं भारत के पूर्व खिलाड़ी एस श्रीराम को सहायक कोच नियुक्त किया है. साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मॉर्कल टीम के गेंदबाजी कोच हैं तो वहीं जोंटी रोड्स टीम के फील्डिंग कोच हैं.

लखनऊ की टीम में हैं ये खिलाड़ी
केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोयनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद अरशद खान इस टीम में हैं.

Tags: IPL 2024, Local18, Lucknow Super Giants

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *