हाइलाइट्स
फुटबॉल और गोल्फ की तरह क्रिकेट में भी निवेश करना चाहता है सऊदी अरब
प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत सरकार के सलाहकारों से बात हुई है
नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) पर सऊदी अरब की नजर है. सऊदी अरब ने इस बहुचर्चित लीग में निवेश की इच्छा जताई है. यह देश खुद को इंटरनेशनल स्पोर्ट्स की दुनिया में स्थापित करने की कोशिश कर रहा है. इससे पहले सऊदी अरब ने फुटबॉल और गोल्फ में बड़ा निवेश कर चुका है. वर्तमान में नेमार (Neymar) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) लोकल क्लब के लिए खेल रहे हैं.
ब्लोमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman) के सलाहकारों ने भारत सरकार के अधिकारियों को इस लीग में निवेश की योजना के बारे में बताया है. इसके मुताबिक आईपीएल एक कंपनी में मूव किया जा सकता है जिसकी वैल्यूशन 30 बिलियन डॉलर हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक इसपर चर्चा सितंबर में हुई थी जब क्राउन प्रिंस
ये चर्चा तब हुई थी जब क्राउन प्रिंस ने सितंबर में भारत का दौरा किया था. ऐसी खबरें हैं कि किंगडम ने लीग में लगभग 5 अरब डॉलर निवेश का प्रस्ताव दिया है. इस लीग को फुटबॉल की तर्ज पर दूसरे देश में भी ले जाने पर विचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सऊदी अरब इस समझौते को जल्द करने की कोशिश में है लेकिन उम्मीद है कि भारत सरकार और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) इसपर कोई भी फैसला सोच विचार के बाद ही लेंगे. आईपीएल के 17वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दिसंबर में हो सकती है.
.
Tags: Indian Premier Leauge, IPL
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 18:01 IST