IPL की तर्ज पर इस राज्य में शुरू हुआ PPL, 10 टीमों के बीच शुरू हुआ घमासान

रोहित भट्ट/अल्मोड़ा. सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को खेल नगरी के नाम से भी जाना जाता है. अल्मोड़ा में आईपीएल की तर्ज पर पीपीएल यानी कि पहल प्रीमियम लीग शुरू हो चुका है. ग्रामीण क्षेत्र में आईपीएल की तर्ज पर ऐसा टूर्नामेंट कम ही जगह पर देखने को मिलता है. यहां पर तमाम खिलाड़ियों को इसमें मौका दिया है.

जिस तरीके से आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी होती है उसी तर्ज पर इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को नीलामी की गई है. पहल गांव में हर साल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता . इसके पहले सीजन में 6 टीमों ने भाग लिया था पर इस बार 10 टीम में मैदान में उतरी है. करीब एक टीम 25,000 से ₹30,000 में खरीदी जाती है. इस बार जो भी विजेता टीम रहेगी उसे 51,000 और उपविजेता को 31,000 के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. इसके अलावा बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, इमर्जिंग प्लेयर भी खिलाड़ियों को दिया जाएगा.

युवा खिलाड़ियों के लिए सीखने का मौका
बागेश्वर से आए खिलाड़ी प्रदीप कार्की ने बताया आईपीएल की तर्ज पर इस टूर्नामेंट को यहां पर कराया जा रहा है और उन्हें काफी खुशी है कि वह टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले यहां के युवा खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा और उनका मानना है ऐसे टूर्नामेंट लगातार होने चाहिए.

युवा पीढ़ी के लिए खास है टूर्नामेंट
वरिष्ठ खिलाड़ी चंदन लटवाल ने बताया कि पिछले कुछ समय से अल्मोड़ा के स्टेडियम में टूर्नामेंट नहीं हो पा रहे हैं. जिस वजह से कई खिलाड़ी मैदान पर नहीं आ पा रहे हैं पर पहल में चल रहे टूर्नामेंट की वजह से खिलाड़ी मैदान में आ रहे हैं. उनका उनका मानना है कि ऐसे टूर्नामेंट करने से जो युवा पीढ़ी नशे की ओर या फिर फोन में उलझी रह गई है उनके लिए टूर्नामेंट बेहद खास है क्योंकि वह लोग जितना खेलेंगे उतना वह उन चीजों से दूर रहेंगे.

कितना मिलेगा इनाम ?
आयोजक ललित सिंह कटवाल ने बताया इस टूर्नामेंट में 10 टीमें प्रतिभाग कर रही है. जिसका शुभारंभ शुरू हो चुका है. इस टूर्नामेंट में स्थानीय खिलाड़ी के साथ कुछ बाहर से खिलाड़ी भी आए हुए हैं. जिसमें बागेश्वर, हल्द्वानी और नैनीताल जिले के खिलाड़ी शामिल हैं. पीपीएल लीग में करीब ₹25000 की टीम खरीदी जाती है. इस टूर्नामेंट में 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और विजेता टीम को ₹ 51,000 और उपविजेता को ₹31,000 के साथ ट्रॉफी दी जाएगी.

Tags: Almora News, Local18, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *