नई दिल्ली:
IP University PG Admission 2024-2025: राजधानी दिल्ली की जानी-मानी यूनिवर्सिटी गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में अकादमिक सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू होने वाली है. इसी बीच आईपी यूनिवर्सिटी ने एक बड़ा ऐलान किया है कि वह इस साल पोस्ट ग्रेजुएट के 15 प्रोग्रामों में छात्रों को दाखिला सीयूईटी स्कोर के आधार पर भी देगा. पिछले साल की तरह इस बार भी दाख़िले के लिए सीयूईटी स्कोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं ( CUET) के बाद दूसरी प्राथमिकता होगी.
यह भी पढ़ें
आईपी यूनिवर्सिटी में M.Sc Nursing के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया इस तारीख से शुरू
बता दें कि सीयूईटी पीजी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है. ऐसे में वैसे छात्र जो आईपी के 15 प्रोग्राम में सीयूईटी स्कोर से दाखिला लेना चाहते हैं, वे समर्थ पोर्टल पर सीयूईटी पीजी 24 के लिए 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
सीयूईटी पीजी के लिए समर्थ पोर्टल पर आवेदन के बाद छात्रों को आईपी यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आईपी यूनिवर्सिटी में अकादमिक सत्र 2024-25 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू होगी. यूनिवर्सिटी ने यूजी, पीजी और पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए एडमिशन ब्रोशर जारी कर दिया है. स्टूडेंट अधिक जानकारी आईपी यूनिवर्सिटी की दोनो वेबसाइटों ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
आईपी यूनिवर्सिटी के 15 पीजी प्रोग्राम ( IP University PG Programs)
एमएससी ( मेडिसिनल केमिस्ट्री एंड ड्रग डिजाइन), एमएससी ( बायोइन्फ़र्मैटिक्स), एमएस (पैकिजिंग टेक्नॉलोजी), एमएड़, एमएससी ( इन्वायरॉन्मेंट मैनेजमेंट), एमए (इंग्लिश), एमए (एकोनोमिक्स), एमए (मास कम्यूनिकेशन), एमसीए ( सॉफ़्टवेयर इंजीनिरिंग)/ एमसीए, एमटेक ( कम्प्यूटर साइयन्स ग्रूप), एमटेक ( इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रूप), एमपीटी (मस्कूलोस्केलेटल), एमपीटी (न्यूरोलोजी), एमपीटी (स्पोर्ट्स), एमपीटी ( कार्डीओपल्मनेरी), एमएससी (योग), मास्टर औफ डिजाइन ( इंडस्ट्रीयल डिजाइन), मास्टर औफ डिजाइन ( इंटिरीअर डिजाइन), मास्टर औफ डिजाइन ( इंटरैक्टिव डिजाइन), बीएड, बीएड ( स्पेशल एजुकेशन), बीएड स्पेशल एजुकेशन ( मल्टिपल डिसबिलिटी)