IOTY 2023: गूगल की जॉब छोड़, चलाया झीलों की सफाई का अभियान, अरुण कृष्णमूर्ति बने ‘क्लाइमेट वॉरियर ऑफ द ईयर’

INDIAN OF THE YEAR 2023: अरुण कृष्णमूर्ति ने क्लाइमेट वॉरियर्स श्रेणी में ‘इंडियन ऑफ द ईयर 2023’ का पुरस्कार जीता. अरुण कृष्णमूर्ति क्लाइमेट एक्टिविस्ट हैं जिन्होंने अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़ देश भर में बंजर पड़ी जमीनों को हरा-भरा करने का बीड़ा उठाया है. पर्यावरण और जलवायु के प्रति उनके इस अतुलनीय प्रयासों को सम्मानित करते हुए सीएनएन न्यूज 18 ने उन्हें ये पुरस्कार दिया है. 

38 वर्षीय अरुण कृष्णमूर्ति चेन्नई के निवासी हैं. उन्होंने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से पढ़ाई की थी जिसके बाद वह गूगल में नौकरी कर रहे थे, लेकिन पर्यावरण और जलवायु के प्रति कुछ करने की अपनी तीव्र इच्छा के चलते उन्होंने नौकरी छोड़ दी और वह देश भर के झीलों की साफ-सफाई के अभियान में जुट गए. उन्होंने 2011 में चेन्नई बेस्ड इंवायरमेंट्लिस्ट फाउंडेशन ऑफ इंडिया की स्थापना की थी. 

आज इंवायरमेंट्लिस्ट फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ब्रांच दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद जैसे 15 शहरों में है. इस फाउंडेशन की मदद से वह देशभर में सूखे और गंदे पड़े झीलों की सफाई करते हैं. अरुण कृष्णमूर्ति को क्लाइमेट वॉरियर्स कैटेगरी में एस थिमक्का के साथ अवॉर्ड मिला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की थी सराहना
2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो शो ‘मन की बात’ में अरुण कृष्णमूर्ति का खास जिक्र किया था. अरुण को पर्यावरण के प्रति उनके काम के लिए अबतक कई पुरस्कारों से नवाजा गया है. उन्हें ‘एने गुडऑल इंस्टीट्यूट ग्लोबल यूथ लीडरशिप’, ‘गूगल एलुमनाई इम्पैक्ट’ और ‘रोलेक्स अवॉर्ड फॉर एंटरप्राइज’ से सम्मानित किया गया है.

कई युवाओं को किया गया था नॉमिनेट
क्लाइमेट वॉरियर्स श्रेणी में ‘इंडियन ऑफ द ईयर 2023′ के लिए अरुण कृष्णमूर्ति के साथ ‘जोशीमठ बचाओ संघर्ष’ समिति के संयोजक अतुल सती, ‘बाढ़ मुक्ति अभियान’ के संयोजक दिनेश कुमार मिश्रा, युवा भारतीय जलवायु कार्यकर्ता रिधिमा पांडे और एस थिमक्का को नॉमिनेट किया गया था.

Tags: Environment, Environment news, Hindi news, Save environment

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *