Invest Goa 2024 शिखर सम्मेलन की शुरुआत 29 जनवरी से, निवेश की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए है महत्वपूर्ण मंच

invest goa

प्रतिरूप फोटो

@goa_idc

शिखर सम्मेलन गोवा औद्योगिक विकास निगम (गोवा-आईडीसी) और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा उद्योग जगत के दिग्गजों और प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाने की एक सहयोगी पहल है। यह गोवा में संवाद और निवेश की संभावनाओं को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच है

पणजी। इन्वेस्ट गोवा 2024 शिखर सम्मेलन 29 जनवरी यानी सोमवार को गोवा में शुरू होगा। इसमें 24 वक्ता इस राज्य के संभावित प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। शिखर सम्मेलन गोवा औद्योगिक विकास निगम (गोवा-आईडीसी) और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा उद्योग जगत के दिग्गजों और प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाने की एक सहयोगी पहल है। यह गोवा में संवाद और निवेश की संभावनाओं को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच है। 

शिखर सम्मेलन के प्रवक्ता ने कहा कि विशिष्ट वक्ताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, उद्योग मंडल सीआईआई के अध्यक्ष आर दिनेश, सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी, सीआईआई-पश्चिमी क्षेत्र (डब्ल्यूआर) के पूर्व चेयरमैन पिरुज खंबाटा और सीआईआई-डब्ल्यूआर की डिप्टी चेयरपर्सन स्वाति सालगावकर व अन्य हैं। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, राज्य के उद्योग मंत्री मौविन गोडिन्हो, गोवा-आईडीसी के अध्यक्ष एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको और अन्य भी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रवक्ता ने कहा, “इस कार्यक्रम में 24 वक्ता गोवा के संभावनाओं वाले प्रमुख क्षेत्रों पर अपने विचार रखेंगे। विचार-विमर्श में राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण सुधारों और नई नीति निर्माण को शामिल किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *