International women’s day: आज खूब खरीदें सोना लेकिन नौलखा हार नहीं, गोल्ड बार या पेपर गोल्ड: एक्सपर्ट टिप्स

Gold investment options as per industry expert: भारतीय महिलाओं का सोने से प्यार किसी से छुपा नहीं है. पारंपरिक रूप से उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक, किसी धार्मिक त्योहार से लेकर शादी विवाह तक, सोने के गहने पहनने का चलन है ही. यह चलन न सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों के बीच भी लोकप्रिय है. गहनों का आदान प्रदान भी हमारे देश में बहुत होता है और सोने के आभूषण के जरिए हम सामाजिक व्यहार में ‘हैसियत’ भी तय करने लगते हैं, भले ही यह नैतिक रूप से सही हो या गलत यह अलग चर्चा का विषय है. लेकिन आज यानी महिला दिवस के मौके पर अगर आप अपने लिए नौलखा हार लेने जा रही हैं या मोटी तोले की गले की चेन लेने जा रही हैं, या फिर पुरुष लोग अपने बहन, प्रेमिका, पत्नी या बेटी को गोल्ड जूलरी देने की सोच रहे हैं तो सिक्के का एक दूसरा पहलू आज हम आपको बताएंगे.

बैंकबाजार की डिप्टी जनरल मैनेजर (कम्युनिकेशन्स) नंदा पदमनाथन के मुताबिक, गोल्ड जूलरी लाभांश या आय पैदा नहीं करती. फिजिकल गोल्ड से जुड़े कई खर्चे भी हैं जो आपके फाइनल रिटर्न को प्रभावित कर सकते हैं. जैसे कि खुदरा मार्क-अप, मेकिंग चार्ज और स्टोरेज. सोने की खरीद पर जीएसटी भी लगता है. (ये भी पढ़ें- International women’s day: महज एक साल में हेल्थ इंश्योरेंस लेने वाली महिलाओं में 40 फीसदी का इजाफा!)

कई मामलों में जौहरी आपके आभूषणों को नकद में खरीदने के लिए तैयार नहीं होता बल्कि उन्हें नए आभूषणों के बदले में ही खरीद सकता है. सोने के आभूषण खरीदना सोने में निवेश का भी पारंपरिक तरीका रहा है. लेकिन, म्यूचुअल फंड या एफडी जैसे निवेशों के विपरीत, फिजिकल सोना इनकम जेनेरेट नहीं करता है. (ये भी पढ़ें- महिलाओं के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड कौन सा, लेने से पहले कर लें सारी एंक्वॉयरी, जान लें सारे बेनिफिट)

वह विस्तार में बताती हैं कि गोल्ड के फिजिकल रूप से जुड़े कई खर्चे भी हैं जो आपके अंतिम रिटर्न को प्रभावित कर सकते हैं.इनमें खुदरा मार्क-अप और मेकिंग चार्ज और भंडारण व्यवस्था शामिल है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आभूषण हर समय सुरक्षित रहे। सोने की खरीद पर जीएसटी भी लगता है. अंत में, सोने के आभूषणों को बेचने से पहले उनका मूल्यांकन किया जाता है और इसमें बर्बादी कटौती होती है. जाहिर है आपको वह रिटर्न नहीं मिलता जितना की आप सोच रही थीं. महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं.

साथ ही, कई मामलों में जौहरी आपके आभूषणों को नकद में खरीदने के लिए तैयार भी नहीं होता है, बल्कि उन्हें नए आभूषणों के बदले में ही खरीद सकता है. निवेश के दृष्टिकोण से देखें तो सोने के आभूषण डाइवर्सिफाइड ऑप्शनतो नहीं ही हैं. एक अच्छे बैलेंस्ड पोर्टफोलियो के लिए आवश्यक है कि यदि आप सोने में निवेश करना चाहते हैं, तो गोल्ड ईटीएफ और म्यूचुअल फंड जैसे डिजिटल सोने में निवेश करें. नंदा यह भी आगाह करती हैं कि सोने में निवेश करते समय संतुलित पोर्टफोलियो के लिए अपने जोखिम को 5-10% तक लिमिटेड रखना समझदारी होगी.

Tags: Gold ETF, Gold investment, Gold price, International Women Day

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *