अंकित कुमार सिंह/सीवान. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग के द्वारा 17 दिसंबर को दरोगा भर्ती की पीटी परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसको लेकर सीवान में भी तैयारी कर ली गई है. इसको लेकर सभी परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक को जरुरी दिशा-निर्देश दे दिया गया है. सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षकको सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त करने और पर्याप्त डेस्क-बेंच आदि की व्यवस्था करने को कहा है. वहीं, दरोगा भर्ती की पीटी परीक्षा को लेकर जिले में कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जिसमें 21,432 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पीटी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली में सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू होगी तो दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर के 2.30 बजे से शुरू होगा.
बता दें कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले रिपोर्टिंग करना होगा. साथ ही परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले तक ही परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले मुख्य गेट को बंद कर दिया जायेगा. इसके बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं, अभ्यर्थियों को वेबसाइट से डाउनलोड एडमिट कार्ड के साथ अपना फोटो युक्त पहचान पत्र लाना आवश्यक है.
जिले में यहां बनाए गए परीक्षा केंद्र
दरोगा भर्ती परीक्षा के लिए 20 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें डीएवी हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज सीवान, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता, महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर माधव नगर, इमानुअल मिशन हाई स्कूल हरदिया मोड़, वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज सीवान, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सीवान, बीके डीएवी पब्लिक स्कूल, ब्रज किशोर हाई स्कूल श्रीनगर, संघमित्रा पब्लिक स्कूल श्रीनगर सहित अन्य परीक्षा केंद्र बनाए गए है.
जिला नियंत्रण कक्ष किया गया है स्थापित
डीएममुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है. साथ ही परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिसका नंबर 06154-242000 है. डीएम ने बताया कि इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी को परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने तथा परीक्षा केन्द्र के आस-पास फोटोस्टेट की दुकानों को बंद कराने का निर्देश दिया गया है.
.
Tags: Bihar News, Education news, Government job, Local18, Siwan news
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 18:49 IST