मिथिलेश गुप्ता
इंदौर. मध्य प्रदेश की मिनी मुंबई यानी इंदौर इंटरनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनियां दहशत में हैं. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा है. दरअसल, इंदौर में इंफोसिस और टीसीएस के कैंपस के पास तेंदुआ देखा गया है. इसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. इसके बाद सॉफ्टवेयर कंपनियों ने एहतियात के तौर पर अपने कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की. एक कंपनी ने कर्मचारियों के शिफ्ट के समय में बदलाव कर दिया है तो दूसरे ने अपने कर्मचारियों से घर से ही ऑनलाइन काम करने की छूट दे दी है.
बता दें कि इंदौर में मंगलवार को टीसीएस और इंफोसिस कैंपस के पास तेंदुआ देखा गया था. इसके बाद से ही पूरे इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बुधवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा, लेकिन फिलहाल तेंदुआ नजर नहीं आया है.
तेंदुए के दिखाई दिए फुट प्रिंट
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह इंदौर के सुपर कॉरिडोर एरिया में एक तेंदुआ नजर आया था. इसके बाद वन विभाग को इसके बारे में जानकारी दी गई. इसके बाद वन विभाग की एक टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रही है. विभाग का कहना है कि सुपर कॉरिडोर इलाके में स्थित इंफोसिस और टीसीएस कैंपस के नजदीक तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली है. इसके बाद एक टीम को मौके पर भेजा गया है. तेंदुए के फुट प्रिंट नजर आए हैं. लगातार तलाश की जा रही है.
इंफोसिस और टीसीएस ने जारी की एडवाइजरी
मिली जानकारी के मुताबिक तेंदुआ दिखने की जानकारी के बाद इंफोसिस ने अपने इंदौर के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है. कंपनी ने कहा कि इंदौर कैंपस के पास तेंदुए की मौजूदगी के कारण बुधवार को कर्मचारी घर से कम करें. तो वहीं टीसीएस ने भी अपने कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को सर्विस लेन का उपयोग न करें, रात को अंधेरे से पहले ऑफिस पहुंचने और कैंपस के अंदर नहीं घूमने की सलाह दी है.
.
Tags: Indore news, Infosys, Leopard, Mp news, TCS
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 12:27 IST